Thursday, May 02, 2024
Advertisement

सोहा अली खान के लिए बड़ी चुनौती है जेठमलानी के जीवन पर फिल्म बनाना

आने वाले वक्त में भी कई हस्तियों की बायोपिक देखने को मिलने वाली हैं। फिलहाल दिग्गज वकील और राजनेता राम जेठमलानी की बायोपिक चर्चा में आ गई है। इस पर अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि राजनेता राम जेठमलानी के जीवन को...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: December 26, 2017 8:48 IST
soha ali khan- India TV Hindi
soha ali khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त से कई दिग्गज हस्तियों के जीवन को पर्दे पर पेश किया गया है। इन्हें दर्शकों के बीच खूब पसंद भी किया गया है। आने वाले वक्त में भी कई हस्तियों की बायोपिक देखने को मिलने वाली हैं। फिलहाल दिग्गज वकील और राजनेता राम जेठमलानी की बायोपिक चर्चा में आ गई है। इस पर अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि राजनेता राम जेठमलानी के जीवन को दो घंटे की बायोपिक में ढालना बड़ी चुनौती है। सोहा इस बायोपिक की सह-निर्माता हैं और उनका कहना है कि जेठमलानी के जीवन के किसी भी तथ्य को नहीं छोड़ा जा सकता और इस कारण यह काम मुश्किल है।

अपने पति और अभिनेता कुणाल खेमू के साथ सोहा ने एक प्रोडक्शन हाउस 'रेनेगेड फिल्म्स' की शुरुआत की है और वे रोनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर इस बायोपिक का निर्माण कर रहे हैं। इस बायोपिक की पटकथा लिखी जा रही है। हालांकि, अभी इसके निर्देशक की घोषणा नहीं की गई है। सोहा ने कहा, "जेठमलानी के जीवन को दो या ढाई घंटे की बायोपिक में ढालना बहुत मुश्किल है। रोमी स्क्रूवाला के रूप में हमें एक अच्छा साथी मिला है। एक बार पटकथा तैयार हो जाएगी, तो हम निर्देशक से बात करेंगे। एक बार काम की तैयारी हो जाए, फिर हम शुरुआत कर देंगे।"

जेठमलानी के जीवन में 1959 का के. एम. नानावाती बनाम महाराष्ट्र मामले से लेकर 2011 का 2-जी घोटाला शामिल है। हवाला घोटाला में वह लाल कृष्ण आडवाणी के वकील थे और साथ ही अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि मामले में वह अरविंद केजरीवाल के वकील थे। इस प्रकार जेठमलानी कई बड़े मामलों से जुड़े रहे हैं। सोहा ने बताया, "यह काफी अच्छी जीवन गाथा है, क्योंकि जेठमलानी 94 साल के हैं। उनका करियर 70 साल का रहा है और देखिए कि इस करियर में उन्होंने कैसे-कैसे लोगों का प्रतिनिधित्व किया है? इनमें राजनेताओं और कई अपराधियों के नाम शामिल हैं। यह कहानी बताना आसान नहीं है। इसमें सिर्फ यह कहानी बताने का ही काम नहीं है, बल्कि यह फैसला लेना मुश्किल है कि उनके जीवन का कौन सा किस्सा दर्शाया जाए और कौन सा नहीं?" इस बायोपिक में कुणाल को जेठमलानी का किरदार निभाते देखा जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement