मुंबई: स्वरा भास्कर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चलाई जा चुकी है। सीबीएफसी के अनुसार फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए गए थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं से मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के नामों के उल्लेख वाले एक संवाद को हटाने सहित 11 कट लगाने को कहा है। निर्माता संदीप कौर ने बताया, “सेंसर बोर्ड ने एक बोल्ड सीन सहित 11 कट के लिए कहा है। उन्होंने एक संवाद में अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के नाम का उल्लेख होने के चलते उसे भी हटाने को कहा है।“
- ‘NOOR’ Trailer: सोनाक्षी का यह नया अंदाज जीत लेगा आपका भी दिल
- FIRST LOOK: ‘बेगम जान’ में दिखा विद्या का दिलचस्प अंदाज
- VIDEO: जब तापसी को अक्षय के सामने करना पड़ा सेल्फ-डिफेंस
उन्होंने बताया, “सेंसर बोर्ड ने ‘अर्जुन’ शब्द भी हटाने को कहा है जो एक शायरी में आया है। उनका मानना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। इन कटों से दर्शक के लिए यह समझना मुश्किल हो जाएगा कि संवाद किस संदर्भ में कहा गया है।“
हालांकि, निर्माताओं ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के इस फैसले के खिलाफ जाने का इरादा व्यक्त नहीं किया है। संदीप ने कहा, “मेरे जैसे स्वतंत्र निर्माता के लिए सीबीएफसी से लड़ना और फिल्म प्रदर्शित करना मुश्किल है। निर्माता और अभिनेता कट के पक्ष में नहीं है। यह एक साहसिक और मजबूत फिल्म है और इसकी भाषा अपमानजनक नहीं है।“
फिल्म का निर्देशन अविनाश दास ने किया है जो एक पत्रकार से निर्माता बने हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के अलावा पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।