Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्वरा की ‘अनारकली ऑफ आरा’ में 11 कट चाहती है CBFC

स्वरा की ‘अनारकली ऑफ आरा’ में 11 कट चाहती है CBFC

स्वरा भास्कर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चलाई जा चुकी है। सीबीएफसी के अनुसार फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए गए थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं से...

India TV Entertainment Desk
Published : Mar 07, 2017 05:36 pm IST, Updated : Mar 07, 2017 05:38 pm IST
swara bhaskar- India TV Hindi
swara bhaskar

मुंबई: स्वरा भास्कर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चलाई जा चुकी है। सीबीएफसी के अनुसार फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए गए थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं से मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के नामों के उल्लेख वाले एक संवाद को हटाने सहित 11 कट लगाने को कहा है। निर्माता संदीप कौर ने बताया, “सेंसर बोर्ड ने एक बोल्ड सीन सहित 11 कट के लिए कहा है। उन्होंने एक संवाद में अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के नाम का उल्लेख होने के चलते उसे भी हटाने को कहा है।“

उन्होंने बताया, “सेंसर बोर्ड ने ‘अर्जुन’ शब्द भी हटाने को कहा है जो एक शायरी में आया है। उनका मानना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। इन कटों से दर्शक के लिए यह समझना मुश्किल हो जाएगा कि संवाद किस संदर्भ में कहा गया है।“

हालांकि, निर्माताओं ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के इस फैसले के खिलाफ जाने का इरादा व्यक्त नहीं किया है। संदीप ने कहा, “मेरे जैसे स्वतंत्र निर्माता के लिए सीबीएफसी से लड़ना और फिल्म प्रदर्शित करना मुश्किल है। निर्माता और अभिनेता कट के पक्ष में नहीं है। यह एक साहसिक और मजबूत फिल्म है और इसकी भाषा अपमानजनक नहीं है।“

फिल्म का निर्देशन अविनाश दास ने किया है जो एक पत्रकार से निर्माता बने हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के अलावा पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement