Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'तूफान' को लेकर उत्साहित फरहान अख्तर ने खोला राज, बताया क्यों नहीं किया सालों से फिल्म डायरेक्शन

'तूफान' को लेकर उत्साहित फरहान अख्तर ने खोला राज, बताया क्यों नहीं किया सालों से फिल्म डायरेक्शन

फरहान ने 2001 में ‘‘दिल चाहता है’’ से निर्देशन में कदम रखा था और उसे बाद ऋतिक रोशन के साथ 2004 में ‘‘लक्ष्य’’ और 2006 में शाहरुख खान अभिनीत ‘‘डॉन’’ का निर्देशन किया था।

Written by: PTI
Published : Jul 12, 2021 12:02 pm IST, Updated : Jul 12, 2021 12:02 pm IST
Toofan actor Farhan Akhtar openes up on why he did not direct the film for years- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: FAROUTAKHTAR 'तूफान' को लेकर उत्साहित फरहान अख्तर ने खोला राज, बताया क्यों नहीं किया सालों से फिल्म डायरेक्शन

फरहान अख्तर को किसी फिल्म का निर्देशन किए एक दशक बीत गया है लेकिन फिल्म निर्माता-अभिनेता इसकी परवाह नहीं करते क्योंकि वह कैमरे के सामने विविध भूमिकाओं को निभाकर सौभाग्यशाली महसूस करते हैं। फरहान ने 2001 में ‘‘दिल चाहता है’’ से निर्देशन में कदम रखा था और उसे बाद ऋतिक रोशन के साथ 2004 में ‘‘लक्ष्य’’ और 2006 में शाहरुख खान अभिनीत ‘‘डॉन’’ का निर्देशन किया था। निर्देशक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म 2011 में आयी ‘‘डॉन 2’’ थी। 

‘‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’’, ‘‘भाग मिल्खा भाग’’, ‘‘दिल धड़कने दो’’ और ‘‘द स्काई इज पिंक’’ जैसी फिल्मों में अभिनय से चर्चा में आए अख्तर ने कहा, ‘‘काफी हद तक यह सच है कि मेरे अंदर का निर्देशक चुप बैठ गया है क्योंकि मुझे दिलचस्प भूमिकाएं मिलने लगी। इतने वर्षों में मुझे जो काम करने को मिला उसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं। जब चीजे आपके मुताबिक चलती हैं तो न कहना मुश्किल हो जाता है।’’

फरहान अख्तर की 'तूफान' का नया गाना 'स्टार है तू' रिलीज, जबरदस्त दिखी मृणाल के साथ केमिस्ट्री

2008 में आयी संगीत ड्रामा फिल्म ‘‘रॉक ऑन’’ से अभिनय की शुरुआत करने वाले अख्तर ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आपका जिंदगी के लिए एक डिजाइन है लेकिन जिंदगी का भी आपके लिए एक डिजाइन है इसलिए आपको सही संतुलन बैठाना होता है। लेकिन मैं अभिनय के अवसरों की तलाश करने के साथ ही निर्देशक के तौर पर काम करने पर भी विचार कर रहा हूं।’’ 

अभिनेता अपनी नयी फिल्म ‘‘तूफान’’ को लेकर उत्साहित हैं जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभायी है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘‘तूफान’’ अजीज अली उर्फ अज्जू भाई के अपराधी से राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज बनने की कहानी है। अख्तर और मेहरा ने इससे पहले 2013 में ‘‘भाग मिल्खा भाग’’ में एक साथ काम किया था। 

फरहान अख्तर ने फैंस को दिया 'तूफानी' सरप्राइज, तूफ़ान का म्यूजिक एल्बम किया रिलीज़

फरहान (47) ने कहा, ‘‘हम बहुत ही अजीब दौर में जी रहे हैं। हम बहुत उत्तेजित हो जाते हैं जिससे कई घाव लग जाते हैं। इन घावों पर मरहम लगाना कुछ ऐसा ही है जो हमने इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। यह ऐसी फिल्म है जो संदेश देती है जो कुछ प्रासंगिक मुद्दों पर बात करती है।’’ इस फिल्म की कहानी अंजुम राजबली ने लिखी है। ‘तूफान’ शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement