Friday, May 17, 2024
Advertisement

उड़ता पंजाब: इस शहर में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई मूवी

अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनीं और सेंसर बोर्ड में विवादों में रही फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ रिलीज से 48 घंटे पहले इंटरनेट पर लीक हो गई है। फिल्‍म को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लोगों ने इंटरनेट पर सबसे अधिक खोजा है और टोरेंट से डाउनलोड कर देखा है।

Rajesh Yadav Rajesh Yadav
Updated on: June 16, 2016 19:43 IST

udta

udta

बहरीन, कतर नेपाल, न्‍यूजीलैंड, कुवैत और बांग्‍लादेश में भी लीक कॉपी को खोजा गया

भारत ही नहीं फिल्‍म को ओवरसीज मार्केट में भी इस ऑनलाइन लीक के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्‍योंकि बहरीन, कतर, नेपाल, न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश में भी ‘उड़ता पंजाब’ की लीक वीडियो कॉपी देखने के लिए लोगों ने सर्च किया है।

udta
udta

Udta Punjab release date  सर्च करने वाले भी कम नहीं

भले ही फिल्‍म की वीडियो कॉपी इंटरनेट पर लीक हो गई हो और एक बड़ा तबका इसको खोज रहा हो इन सब बातों के बावजूद फिल्‍म को वीकएंड में बेहतर रिस्‍पांस मिलने की संभावना बनती दिख रही है। क्‍योंकि पिछले 24 घंटो में 40 फिसदी लोगों ने उड़ता पंजाब की रिलीज डेट को सर्च किया है। फिल्‍म की रिलीज डेट का सर्च मीटर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि पंजाब, महाराष्‍ट्र (मुंबई)  हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, दिल्‍ली और उत्‍तराखंड में फिल्‍म को पहले वीकएंड में दर्शक मिल सकते हैं।

udta

udta

रात के 10 से 2 बजे के बीच सबसे अधिक डाउनलोड हुई ‘उड़ता पंजाब’

‘उड़ता पंजाब’ को इंटरनेट पर ऑन लाइन होने के बाद शाम तक सामान्‍य तौर पर लोगों ने सर्च और डाउनलोड किया लेकिन रात के 10 बजे के बाद देर रात 2 बजे तक इसे सबसे अधिक सर्च और डाउनलोड किया गया। अगले दिन में यह अभी सामान्‍य रहा है। लोगों की सर्च हैबिट को देखकर यह कहा जा सकता है कि अपने रिलीज से एक दिन पहले इसे गुरुवार और शुक्रवार की रात को भी सबसे अधिक सर्च किया जाएगा और इसके डाउनलोड होने की संभावना भी अधिक होगी। अगर ऐसा होता है तो पहले दिन का फिल्‍म का बिजनेस प्रभावित होना तय है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement