Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जुलाई में साउथ से उठने वाला है तूफान, रिलीज हो सकती हैं 7 धांसू फिल्में, पवन कल्याण का चलेगा जादू?

जुलाई में साउथ से उठने वाला है तूफान, रिलीज हो सकती हैं 7 धांसू फिल्में, पवन कल्याण का चलेगा जादू?

जुलाई महीने में साउथ की 7 बड़ी फिल्म रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इनमें से कुछ फिल्मों की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है वहीं कुछ का अभी इंतजार है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 18, 2025 7:39 IST, Updated : Jun 18, 2025 7:41 IST
pawan kalyan
Image Source : INSTAGRAM पवन कल्याण

जून के महीने में साउथ इंडस्ट्री से कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई। इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं तो कुछ रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोरती रहीं। अब जून के बाद जुलाई महीने में साउथ सिनेमा की दुनिया से 7 बड़ी फिल्में निकलने वाली हैं जिनकी दमदार कहानी लोगों को उत्साहित किया हुआ है। साउथ सिनेमा की ये दमदार कहानियां अगले महीने यानी जुलाई में रिलीज होंगी और पवन कल्याण जैसे बड़े सितारे अपना दम दिखाएंगे। आइये जानते हैं पूरी लिस्ट। 

1-'किंगडम' (Kingdom- Telugu)

'किंगडम' एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है जिसमें विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं। जर्सी फेम गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित बताया जा रहा है जो अपने लोगों का नेता और रक्षक बन जाता है। इस शानदार फिल्म को पहले मई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे 4 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया। हालांकि हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फिल्म अपनी रिलीज की तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा सकती है, जो 25 जुलाई को रिलीज होने का संकेत देती है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन ये फिल्म जुलाई में रिलीज हो जाएगी। 

2-'परांथु पो' (Paranthu Po- Tamil)

'परांथु पो' एक आगामी तमिल भाषा की फिल्म है जिसमें तमिल पदम फेम शिवा मुख्य भूमिका में हैं। पेरानबू फेम राम द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल रोड कॉमेडी फिल्म में पिता और पुत्र की कहानी है। मुख्य अभिनेता के अलावा, फिल्म में अंजलि, मिथुल रयान, ग्रेस एंटनी, विजय येसुदास, अजु वर्गीस जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

3-'द पेट डिटेक्टिव' (The Pet Detective- Malayalam)

'द पेट डिटेक्टिव' एक आगामी मलयालम भाषा की रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें पदक्कलम अभिनेता शराफ यू धीन मुख्य भूमिका में हैं। अनुपमा परमेश्वरन की सह-कलाकार, इस फिल्म का निर्देशन प्रणीश विजयन ने किया है। हालांकि कथानक और रिलीज की तारीख के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इस फिल्म को जुलाई में रिलीज किया जा सकता है। 

4-'इक्का' (Ekka-Kannada)

'इक्का' एक एक्शन थ्रिलर है, जो मुथु नामक एक युवक की कहानी पर केंद्रित है, जो अपने दोस्त रमेश की तलाश में बेंगलुरु आता है, जिसने एक बार उसे धोखा दिया था। जैसे ही उसे नई सेटिंग से परिचित कराया जाता है, वह शहर के अपराध से भरे अंडरबेली से भयानक परिस्थितियों का सामना करता है। फिल्म का बाकी हिस्सा इस बात पर केंद्रित है कि वह कैसे सच्चाई और न्याय के लिए लड़ता है, प्यार और दोस्ती से निपटता है।

5-'घाटी' (Ghaati- Telugu)

'घाटी' एक तेलुगु भाषा की फिल्म है जिसमें अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। कृष जगरलामुदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक क्राइम एक्शन फिल्म है, जिसमें एक महिला की कहानी है, जिसे परिस्थितियों के कारण भांग के व्यापार में मजबूर होना पड़ता है। वह कैसे एक अपराधी बन जाती है और बाद में एक किंवदंती बन जाती है, यह पूरी कहानी है।

6-'ओहो एनथन बेबी' (Oho Enthan Baby- Tamil)

ओहो एनथन बेबी एक आगामी तमिल भाषा की रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन मॉडर्न लव फेम कृष्णकुमार रामकुमार ने किया है। अभिनेता-निर्माता विष्णु विशाल द्वारा वित्तपोषित इस फिल्म में रुद्र को एक अभिनेता के रूप में पेश किया जाएगा। ओरी देवुडा और लिटिल थिंग्स फेम मिथिला पालकर की सह-मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म जुलाई में बड़े पर्दे पर आएगी।

7-'हरि हर वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu- Telugu)

हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 एक धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर है जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक डाकू वीरा मल्लू की कहानी है, जिसे मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने का काम सौंपा गया है। फिल्म को कई बार स्थगित किया गया है। आखिरी बार 12 जून को ये फिल्म रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि जुलाई में ये फिल्म रिलीज हो सकती है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement