Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2500 दिनों से लगातार थेरेपी ले रहा ये एक्टर, सात सालों से हफ्ते में चार बार जाता है मेंटल थेरेपिस्ट के पास

2500 दिनों से लगातार थेरेपी ले रहा ये एक्टर, सात सालों से हफ्ते में चार बार जाता है मेंटल थेरेपिस्ट के पास

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ पर बात की है। उन्होंने बताया है कि किस तरह वो सालों से मेंटल हेल्थ इशूज झेल रहे हैं। इसके लिए उन्हें थेरेपिस्ट का सहारा भी लेना पड़ा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 07, 2024 11:00 IST, Updated : Mar 07, 2024 13:35 IST
Imran khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM इमरान खान।

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय इमरान खान फिल्मी दुनिया से लंबे वक्त से दूर हैं, लेकिन अब लगता है कि उन्होंने वापसी का मन बना लिया है। फिल्मों, लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूरी बना चुके इमरान खान अब दोबार एक्टिव हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वापसी के साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करना शुरू कर दिया है। बहन आयरा खान की शादी में भी उनकी मौजूदगी देखने को मिली। हाल में इमरान ने खुलासा किया था कि उनका लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल गया है। उन्होंने गाड़ी-बंगले का मोह त्याग दिया है। अब उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया है। एक्टर का कहना है कि वो सात सालों से मेंटल हेल्थ इशू से जूझ रहे हैं और इसका इलाज भी करा रहे हैं। 

भावनात्मक स्तर पर इमरान ने किया विचार

वोग इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान खान ने 'कट्टी बट्टी' के बाद 2015 में बॉलीवुड छोड़ने के अपने फैसले के बारे में खुलासा किया। कई लोगों का मानना था कि उनका निर्णय बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्मों की एक लंबी लिस्ट के चलते रहा। अभिनेता ने साझा किया कि उन्होंने भावनात्मक स्तर पर अपने संघर्षों को गहराई से समझा। उस समय को याद करते हुए अभिनेता ने साझा किया कि वह इस पेशे में बने रहने के लिए आवश्यक समय, ऊर्जा और प्रयास का निवेश करने के लिए परेशान नहीं हो सकते थे।

अंदर से टूटा महसूस कर रहे थे इमरान

उन्होंने आगे बताया कि वह केवल फिल्म का ऑफर मिलने की उम्मीद में पार्टी करने या लोगों से मिलने-जुलने नहीं जा सकते। एक्टर ने कहा, 'मैं अंदर से टूटा महसूस कर रहा था और मैं उसे ठीक करना चाहता था। यदि आप हैमस्ट्रिंग खींचते हैं, तो आप फिजियोथेरेपिस्ट के पास जाते हैं। अगर आप मानसिक रूप से अच्छा महसूस नहीं करते तो चिकित्सा की तलाश करें।' 

ली थेरेपिस्ट की मदद

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पिछले सात सालों से सप्ताह में चार बार अपने चिकित्सक के साथ अपनी अपॉइंटमेंट का खुलासा किया। इसे अपने जीवन का 'निर्णायक फैसला' बताते हुए अभिनेता ने समझाया, 'यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करते हैं जिसने कोई लत छोड़ दी है या शराब छोड़ दी है तो वे आपको बता सकते हैं कि वे कितने दिनों तक शराब से दूर रहे हैं। मेरे मानसिक स्वास्थ्य के साथ भी वैसा ही है। 13 मार्च, 2017 को इस बात का अहसास हुआ था। तब से अब तक 2,500 दिन हो गए हैं।'

तलाक के बाद ऐसी है जिंदगी

इमरान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से अलग हो चुके हैं। वे अपनी बेटी इमारा की को परेंटिंग कर रहे हैं। आमिर के भतीजे इमरान इन दिनों एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। अब इमरान वापसी के लिए तैयार हैं और वो जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाते नजर आएंगे। इमरान आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी सह-कलाकार कंगना रनौत थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। फिल्मों से दूर रहने के दौरान उन्होंने अपना काफी समय घर पर फिल्में देखने में बिताया। इसके अलावा एक्टर 'जाने तू या जाने न', 'डेल्ही बेली', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी कमाल की फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर की फोटो देखते ही छू-मंतर हुआ फैंस का कंफ्यूजन, कहने लगे- ये तो शुभमन गिल के पास भी

अभी खत्म नहीं हुआ अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, क्रेजी डांस से लेकर डांडिया करते दिखे बॉलीवुड सितारे

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement