आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 5 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ने 2 ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मार ली है और अब एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बहुत ही जल्दी ये 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके अलग-अलग किरदारों की भी चर्चा शुरू हो चुकी है, जिनमें अभिनेता राकेश बेदी का नाम भी शुमार है। राकेश बेदी ने इस फिल्म में एक पाकिस्तानी पॉलिटीशियन जमील जमाली का किरदार निभाया है, जिसका पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा दबदबा है। वहीं फिल्म में सारा अर्जुन ने उनकी बेटी येलीना का किरदार निभाया है, लेकिन क्या आपने राकेश बेदी की रियल लाइफ बेटी को देखा है?
फैंस ने ढूंढ निकाली जमील जमाली की रियल लाइफ बेटी
राकेश बेदी ने कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है और कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। अब वह धुरंधऱ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच फिल्म की रिलीज के बाद राकेश बेदी की बेटी को फैंस ने ढूंढ निकाला है, तो चलिए जानते हैं धुरंधर के जमील जमाली यानी राकेश बेदी की रियल लाइफ बेटी के बारे में।
कौन है राकेश बेदी की बेटी?
कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम करने वाले एक्टर राकेश बेदी ने अराधना बेदी से शादी रचाई थी और शादी के बाद दोनों के घर दो बेटियों का जन्म हुआ, जिसका नाम दोनों ने रिद्धिमा और रितिका बेदी रखा है। राकेश बेदी खुद तो इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं, लेकिन उनकी बेटियों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। लेकिन, अब फैंस ने राकेश बेदी की बड़ी बेटी रिद्धिमा को ढूंढ निकाला है तो उनकी तुलना राकेश बेदी की ऑनस्क्रीन बेटी सारा अर्जुन से होने लगी है। कई ने ग्लैमर के मामले में राकेश बेदी की रियल लाइफ बेटी रिद्धिमा को ही आगे बता दिया है।
क्या करती हैं रिद्धिमा बेदी?
राकेश बेदी की बेटी रिद्धिमा बेदी के करियर की बात करें तो वह भी अपने पिता की ही तरह एक एक्टर हैं और इसी के साथ वह स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर भी काम कर रही हैं। रिद्धिमा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लिटिल थिंग्स में भी अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा रिद्धिमा खूबसूरती के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ेंः बेटे अभिषेक ने जब ऐश्वर्या राय को किया प्रपोज, अमिताभ बच्चन ने होने वाली बहू से पूछा था ये सवाल