Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने खोला था स्टारकिड की किस्मत का ताला, कर डाली थी लागत से 6 गुनी कमाई

8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने खोला था स्टारकिड की किस्मत का ताला, कर डाली थी लागत से 6 गुनी कमाई

साल 2006 में एक पारिवारिक फिल्म रिलीज हुई, जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि इसने न्यूकमर एक्टर घर-घर में पॉपुलर हो गए। फिल्म की हीरोइन को शादी के लिए रिश्ते आने लगे और बॉलीवुड को नया चॉकलेटी बॉय भी मिला। फिल्म इस कदर चली की मामूली बजट में बनने के बाद भी 6 गुनी कमाई कर डाली।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 12, 2024 13:58 IST, Updated : Nov 12, 2024 13:58 IST
vivah- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शाहिद कपूर और अमृता राव।

बॉलीवुड में हर साल कई नए सितारे लॉन्च होते हैं। कई पहली ही फिल्म से अपनी पहचान बना लेते हैं, वहीं कई पहली फिल्म में चमकने के बाद भी गायब हो जाते हैं। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं जो कई फिल्मों के बाद हिट मशीन बन पाते हैं। बॉलीवुड में नए पेयर को लॉन्च करने से लेकर स्टारकिड्स को फिल्मों में साइन करने तक, ऐसे कई फॉर्मुले रहें, जिसके भरोसे फिल्में चलाने की कोशिश होती है। फिलहाल दर्शकों को क्या भा जाए, ये कहा नहीं जा सकता। फिल्मों का चलना भी किसी जुए के खेल की तरह ही है। आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करेंगे, जिसकी सफलता के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। ये फिल्म साल 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में एक नया पेयर नजर आया और ये फिल्म लोगों को इस कदर पसंद आई की इसने इतिहास रच दिया।

फिल्म की कहानी ने जीता था दिल

आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं इसका बजट सिर्फ आठ करोड़ रुपये ही था। फिल्म में कोई सुपरस्टार भी नहीं था। फिल्म में नजर आए दोनों सितारे भी नए ही थे। बिना किसी बोल्ड सीन और तड़ते-भड़कते डायलॉग के भी ये फिल्म चल गई। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी घोर पारिवारिक थी, फिर इसे लोगों ने पसंद किया। ये कहा जा सकता है कि वो दौर फैमिली फिल्मों का था, यही वजह थी कि 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रूल किया। वैसे जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर और अमृता राव की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' है, जिसे लोग आज भी बड़े मन से देखते हैं। टीवी पर जब भी ये फिल्म आती है तो इसे पूरा परिवार मिलकर देखता है। 

फिल्म ने की इतनी कमाई

फिल्म 'विवाह' ने कामयाबी के नए आयाम तय किए। इस फिल्म ने न सिर्फ अच्छी क्रिटिक्स रेटिंग हालिस की बल्कि इस फिल्म तगड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी किया। मामुली से आठ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ की दुनियाभर में कमाई की जो लागत का 6 गुना है। इस फिल्म में नजर आए हर सितारे ने लोगों का दिल जीता। पिता के रोल में अलोक नाथ ने अपनी छाप छोड़ी। वहीं बड़े भाई के रोल में समीर सोनी को पसंद किया गया। सबसे ज्यादा किसी की चर्चा रही तो वो चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर थे। शर्मीले अंदाज वाले शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी ने लोगों को दिल जीत लिया और इस कदर ये लोगों के दिलों में उतरे कि लोग इन्हें आइडियल कपल मानने लगे। 

फिल्म के दौरान प्यार में पड़ा था ऑन स्क्रीन कपल

शाहिद कपूर और अमृता राव दोनों ही न्यूकमर थे। इस फिल्म की कामयाबी ने न सिर्फ दर्शकों का प्यार दिलाया बल्कि दोनों पर कई फिल्मों की बारिश की। इस फिल्म से दोनों की किस्मत के ताले खुल गए। उस दौर में दोनों ही नेशनल क्रश बन गए थे। इस फिल्म के दौरान ही दोनों को प्यार भी हो गया था। दोनों ने इस फिल्म से ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने बनाया था। सूरज बड़जात्या इस तरह ही पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। कहा जाता है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के अलवा सिटकॉम से भी काफी तगड़ी कमाई की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement