Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday Special: तंग हाली में कटा बचपन, लेकिन जुनून के दम पर बने सुपरस्टार, मेहनत से पलटी कायनात

Birthday Special: तंग हाली में कटा बचपन, लेकिन जुनून के दम पर बने सुपरस्टार, मेहनत से पलटी कायनात

गोविंदा के 61वें जन्मदिन पर फैन्स समेत बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी है। बॉलीवुड की 164 फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके गोविंदा को 90 के दशक का बॉक्स ऑफिस किंग भी कहा जाता है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 21, 2024 06:15 am IST, Updated : Dec 21, 2024 06:15 am IST
Govinda - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM गोविंदा का जन्मदिन

90 के दशक में बॉलीवुड में गोविंदा का नाम एक ब्रांड हुआ करता था। फिल्म कोई भी हो, कहानी कोई भी हो या फिर हीरोइन भी कोई भी हो फिर भी गोविंदा का जादू बॉक्स ऑफिस पर चलता था। 90 के दशक में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले गोविंदा आज 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। बचपन में गोविंदा अपनी मां के साथ रहे और गरीबी में पले-बढ़े। इसके बद जवानी में गोविंदा ने जीतोड़ मेहनत की और कमाल कर दिया। बॉलीवुड में एकक्षत्र राज करने वाले गोविंदा के जन्मदिन पर फैन्स समेत बॉलीवुड सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। 

डेब्यू फिल्म से ही किया कमाल और मिल गईं 70 फिल्में

गोविंदा के पिता अरुण अहूजा भी बॉलीवुड के प्रोड्यूसर रहे हैं। लेकिन फिल्में फ्लॉप होने के बाद अरुण अहूजा दिवालिया हो गए और पत्नी से अलग रहने लगे। गोविंदा को उनकी मां ने अपने साथ रखा और परवरिश दी। गोविंदा का बचपन काफी गरीबी में बीता। लेकिन जवानी के दिनों में गोविंदा ने फिल्मी दुनिया का सपना देखा और 1986 में गोविंदा ने फिल्म 'लव 86' से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म गोविंदा की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के हिट होते ही गोविंदा को 70 फिल्में मिल गईं थीं। गोविंदा ने इसकी जानकारी खुद ही अपने इंटरव्यू में दी थी। गोविंदा ने इस फिल्म के बाद झड़ी लगा दी। गोविंदा ने 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज किया और दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। गोविंदा ने अपने करियर में 164 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 

एक साथ 5-5 फिल्मों की की शूटिंग

गोविंदा इन दिनों फिल्मों के साथ राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं। बीते दिनों गोविंदा ने गलती से खुद के पैर में ही रिवॉल्वर की गोली मार ली थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के बाद गोविंदा ठीक हो गए थे। लेकिन एक चुनाव प्रचार के दौरान भी गोविंदा की हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया। हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा के शो में भी पहुंचे थे। गोविंदा इन दिनों फिल्मों में कम ही दिखाई देते हैं। लेकिन एक दौर ऐसा भी था कि गोविंदा 5-5 फिल्मों की शूटिंग एक साथ किया करते थे। गोविंदा के 61वें जन्मदिन पर फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement