Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday: 'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' फिल्म में 60 साल की एक्ट्रेस ने किया था कमाल, पति भी हैं एक्टिंग किंग

Happy Birthday: 'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' फिल्म में 60 साल की एक्ट्रेस ने किया था कमाल, पति भी हैं एक्टिंग किंग

रत्ना पाठक के 68वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों समेत फैन्स ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। अपने करियर में 48 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकीं रत्ना पाठक एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 18, 2025 07:38 am IST, Updated : Mar 18, 2025 07:38 am IST
Ratna Pathak - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रत्ना पाठक शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर रत्ना पाठक शाह के फैन्स और बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। रत्ना पाठक बॉलीवुड की एसी फियरलेस एक्ट्रेस हैं जिन्होंने वूमन एंपावरमेंट के लिए काफी काम किया है। महिलाओ के हक के लिए अपनी फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी में भी मुखर रहने वाली रत्ना पाठक के पति नसीरुद्दीन शाह भी एक्टिंग के किंग माने जाते हैं। रत्ना पाठक ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुरखा' में एक बोल्ड बुआ का किरदार किया था। वूमन सेंट्रिक ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी और रत्ना पाठक शाह को भी काफी तारीफें मिली थीं। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं रत्ना पाठक शाह की करियर जर्नी।

80 के दशक में शुरू किया था करियर

रत्ना पाठक का जन्म आज ही के दिन 1957 में मुंबई में एक फिल्मी परिवार में हुआ था। रत्ना की मां डिना पाठक भी एक दिग्गज एक्ट्रेस रही हैं। साथ ही रत्ना पाठक की बहन सुप्रिया पाठक भी दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। रत्ना ने भी अपनी मां की तरह फिल्मों में एक्टिंग करने का फैसला लिया और साल 1983 में फिल्म 'हीट एंड डस्ट' में पहली बार कैमरे का सामना किया। इसके बाद इसी साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'मंडी' में भी रत्ना पाठक नजर आईं। रत्ना पाठक ने फिल्मों के साथ टीवी पर भी कहानियां कहने में दिलचस्पी दिखाई और 1989 के दूरदर्शन के सुपरहिट सीरियल 'भारत एक खोज' में भी काम किया। इसके बाद रत्ना का करियर शुरू हो गया और फिल्मों के साथ टीवी पर भी रत्ना को काफी काम मिलने लगा। अब तक अपने करियर में रत्ना पाठक ने 48 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम कर लिया है। 

तलाकशुदा एक्टर से हुआ प्यार और रचाई शादी

रत्ना पाठक ने फिल्मों से पहले ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी दिखाई थी और थियेटर में भी काम करती रहती थीं। साल 1975 में रत्ना थियेटर करती थीं इसी दौरान सत्यदेव दुबे के एक प्ले के दौरान उनकी मुलाकात एक एक्टर नसीरुद्दीन शाह से हुई। दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। नसीरुद्दीन और रत्ना साथ रहने लगे। हालांकि नसीर पहले से ही एक बार शादी कर चुके थे। इसके बाद नसीर ने तलाक ले लिया और रत्ना के साथ 7 साल रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ। बेटे का नाम विवान शाह है और शाहरुख खान स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर से डेब्यू भी कर लिया है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement