Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फीका रहा अजय देवगन का जादू? महज इतने करोड़ पर सिमटी 'रेड-2' की ओपनिंग, ये रहा BO कलेक्शन

फीका रहा अजय देवगन का जादू? महज इतने करोड़ पर सिमटी 'रेड-2' की ओपनिंग, ये रहा BO कलेक्शन

अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड-2 ने पहले दिन 13.17 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। सुपरहिट फिल्म का ये दूसरा सीक्वल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 01, 2025 08:18 pm IST, Updated : May 01, 2025 08:18 pm IST
Raid 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रेड-2

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड-2' बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले पार्ट के हिट होने के बाद इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी नए अंदाज की कहानी के साथ पर्दे पर आया। लेकिन फिल्म के कलेक्शन ने मेकर्स को निराश किया है। रेड-2 ने पहले दिन महज 13.17 करोड़ रुपयों की ही ओपनिंग कर पाई है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 13.17 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। 

बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था पहला पार्ट

बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 16 मार्च 2018 को रिलीज हुई फिल्म रेड 72 करोड़ रुपयों से बजट से बनी थी। फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और वर्ल्डवाइड 145 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। अजय देवगन के साथ फिल्म में सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज और अमित सियाल जैसे कलाकारों ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन ने 2025 में इसका दूसरा पार्ट निकाला है। लेकिन अब रेड-2 के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाने वाली है। 

रितेश की हुई नए पार्ट में एंट्री

बता दें कि अजय देवगन की रेड फिल्म की दूसरी किश्त में रितेश देशमुख की खास एंट्री कराई गई थी। पिछली बार कहानी उप्र में सेट थी। लेकिन इस बार की कहानी महाराष्ट्र में सेट की गई है। जिसमें रितेश ने विलेन का किरदार निभाया है। रितेश की एक्टिंग को भी काफी तारीफें मिली हैं। फिल्म में इस बार रितेश के साथ तमन्ना भाटिया को भी बतौर हीरोइन कास्ट किया गया है। हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में कोई खास असर नहीं छोड़ पाई है। अब देखना होगा कि इस वीकेंड पर फिल्म अपनी कमाई के आंकड़ों में कितना बदलाव दिखा पाते हैं। फिल्म के लिए अभी पूरा वीकेंड बाकी है और उम्मीद है कि इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता है। फिल्म के रिव्यू की बात करें तो इसे मिला जुला रिव्यू मिला है। कुछ फैन्स का कहना है कि रेड-2 इसके पहले पार्ट से कमजोर नजर आई है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement