बिग बॉस 19 के फिनाले को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 7 दिसंबर को इस रियेलिटी शो का ग्रैंड फिनाले है और इसी के साथ बिग बॉस के इस सीजन को इसका विनर मिल जाएगा। पिछले वीकेंड का वार में घर से दो सदस्यों का सफर खत्म हो गया। पहले तो तान्या को जाने-अनजाने चोट पहुंचाने के चलते अशनूर कौर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उसके बाद शहबाज बदेशा भी कम वोटों के चलते शो से आउट हो गए। इन दोनों के जाते ही बिग बॉस 19 को इसके टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए और अब चर्चा है कि शो को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं, क्योंकि शो से मिड वीक एविक्शन में एक और कंटेस्टेंट का सफाया हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि फिनाले के इतने नजदीक आने के बाद वो कौन सा सदस्य है, जिसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
बिग बॉस का एविक्शन टास्क
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर, प्रणित मोरे और अमाल मलिक नॉमिनेट थे। अब हाल ही में बिग बॉस ने एक नया टास्क रखा, जिसमें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट सभी सदस्यों को गार्डन एरिया में बुलाया गया और अपनी-अपनी तस्वीर को एक एक्सप्लोसिव में डालने को कहा गया। इसी के साथ बिग बॉस बताते हैं कि जिस सदस्य की फोटो डालने पर लाल बत्ती जलेगी, वो घर से सीधे-सीधे बेघर हो जाएगा।
मिड वीक एविक्शन में इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म
बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज 'बिग बॉस खबरी' की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर इस टास्क के दौरान घर से बेघर हो गईं। टास्क के दौरान जैसे ही मालती चाहर ने एक्सप्लोसिव में अपनी तस्वीर डाली लाल लाइट जल उठी और वो तुरंत ही शो से आउट हो गईं। हालांकि, अब तक मेकर्स की ओर से इस एविक्शन की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 से मालती चाहर बाहर होती हैं तो तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट बन जाएंगे। वहीं 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले है, जिसमें बिग बॉस 19 को इसका विनर मिल जाएगा। अब देखना ये है कि तान्या, फरहाना, गौरव, अमाल और प्रणित में से वो कौन सा कंटेस्टेंट होगा, जो इस सीजन का विजेता बनता है।
ये भी पढ़ेंः 90s का सुपरस्टार, पैसे के लिए अब शादी-पार्टी में गा रहा गाने! वायरल वीडियो देख उठ रहे सवाल