इंटरनेट के जमाने में कई ऐसी वेबसाइट चलाई जा रही हैं, जहां भ्रामक जानकारी दी जाती हैं। साथ ही सोशल मीडिया में कई तरह के फोटो, वीडियो और न्यूज वायरल होती हैं। इनमें से कई फोटो और वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल होते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही भ्रामक दावों वाले पोस्ट की सत्यता की जांच करती है।
क्या हो रहा वायरल?
इंटरनेट में एक ऐसी वेबसाइट मिली है, जिसमें दावा का किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फ्री स्कूटी योजना चलाई जा रही है। sarkarisarthi.com नाम की वेबसाइट पर एक खबर लिखी गई है, जिसकी हेडिंग है, 'PM Free Scooty Yojana: बेटियों को कॉलेज जाने के लिए मिलती है फ्री स्कूटी, इस तरह करे ऑनलाइन अप्लाई'
खबर पर लगाई गई पीएम मोदी की फोटो
वेबसाइट की इस खबर में जो फोटो बनाई गई है, उसमें पीएम मोदी की बड़ी सी फोटो लगी है। इस फोटो में लिखा है, प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना, बेटियों को कॉलेज जाने के लिए मिलती है फ्री स्कूटी। वेबसाइट पर ये खबर 6 अक्टूबर 2025 को डाली गई है।

सरकार की ओर से नहीं जारी की गई ऐसी योजना
पीएम मोदी के इस फ्री स्कूटी योजना का फैक्ट चेक किया गया है। इंडिया टीवी की टीम ने पाया कि फ्री स्कूटी योजना वाली खबर पूरी तरह फर्जी है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। खबर पर दी गई जानकारी सही नहीं है।
पूरी तरह फर्जी है दावा
इंडिया टीवी के साथ ही भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक टीम ने इसकी सत्यता की जांच की है। भारत सरकार की संस्था पीआईबी फैक्ट चेक ने भी कहा कि ये दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई 'फ्री स्कूटी योजना' नहीं चलाई जा रही है। केंद्र सरकार से जुड़ी सही और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल पीआईबी फैक्ट चेक या संबंधित मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फर्जी खबरों के झांसे में न आएं लोग
फैक्ट चेक मे पाया गया कि sarkarisarthi.com नाम की वेबसाइट पर जो फ्री में स्कूटी दिए जाने की योजना की बात की जा रही है। वह पूरी तरह गलत है। केंद्र सरकार ने कभी ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। लोग इन फर्जी खबरों के झांसे में न आएं।