ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती जल्द ही मिहिका बजाज संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी, जिसके बाद राणा के पिता प्रोड्यूसर सुरेश बाबू ने शादी की डेट भी कंफर्म कर दी थी। दोनों 8 अगस्त को एक-दूसरे का हाथ थामेंगे। इस बीच मिहिका जोरशोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। हाल ही में वो ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं, जिसमें उनके मास्क ने सभी का ध्यान खींच लिया।
सबसे पहले तो बात करते हैं मिहिका के लुक की। उन्होंने हल्के गुलाबी और हल्के हरे रंग का लहंगा पहना है। गले में भारी नेकपीस और माथे पर मांगटीका पहने मिहिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
मिहिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सेलिब्रेशन जारी है।'
मिहिका ने इस लहंगे के साथ मास्क भी पहना हुआ है। उनका मास्क लहंगे के कलर से मिलता-जुलता है। उस पर भी खूबसूरती से कारीगरी की गई है। गौरतलब है कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में इससे बचाव के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं।
मिहिका ने गले में जड़ाऊ माला पहनी है, जो 18 कैरेट सोने, पोल्की, रूबी और गुलाबी टूरमैलीन पत्थर से तैयार की गई है।
मिहिका का ट्रेडिशनल जड़ाऊ मांगटीका भी खास है। इसे कट रूबी, पोल्की और गुलाबी टूरमैलिन से तैयार किया गया है।
उन्होंने जो ब्रेसलेट पहना है, वो 22 कैरेट गोल्ड से बना है और उसमें पोल्की जड़ा हुआ है।
मिहीका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन हैं।
मिहिका और राणा दग्गुबाती ने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की थी। इसके कुछ दिन बाद ही दोनों की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
संपादक की पसंद