पद्मश्री से सम्मानित दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की 6 जून को 91वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। वो एक फिल्म अभिनेता, निमार्ता, निर्देशक और नेता रहे। उन्होंने 'साधना', 'एक फूल चार कांटे', 'गुमराह', 'मेरा साया', 'मदर इंडिया' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी यादगार फिल्मों में काम किया। 'लगे रहो मुन्ना भाई' में उन्हें आखिरी बार संजय के साथ बॉलीवुड फिल्म में देखा गया था।
सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को हुआ था। जब वो पांच साल के थे, तभी उनके पिता दीवान रघुनाथ दत्त का निधन हो गया था। उन्होंने लखनऊ और मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी की और ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग डिविजन में काम भी किया।
सुनील दत्त और उनके बेटे संजय दत्त की मजबूत बॉन्डिंग से हर कोई वाकिफ है। वो अपने बेटे से बहुत प्यार करते थे और हर मुश्किल कदम में उसका साथ देते थे। संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में दिखाया गया है कि कैसे उनके पिता ने उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ाया है।
संजय दत्त सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पिता संग पुरानी फोटोज शेयर कर उन्हें याद करते हैं।
सुनील दत्त और नरगिस ने 1958 में एक-दूसरे का हाथ थामा था। दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं।
1968 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से नवाजा था। मुंबई में 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से उनके आवास पर उनका निधन हो गया था।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़