Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. पटौदी फैमिली में मना सबसे सीनियर सदस्य का बर्थडे, सैफ से लेकर सारा हुए शामिल, गायब रहे 7 खास लोग, सबने किया मिस

पटौदी फैमिली में मना सबसे सीनियर सदस्य का बर्थडे, सैफ से लेकर सारा हुए शामिल, गायब रहे 7 खास लोग, सबने किया मिस

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published : Dec 09, 2025 08:37 am IST, Updated : Dec 09, 2025 08:37 am IST
  • वेटरन एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की दिग्गज कलाकार शर्मिला टैगोर ने अपना 81वां जन्मदिन 8 दिसंबर को दिल्ली में एक बेहद खास और निजी पारिवारिक समारोह के साथ मनाया। यह सेलिब्रेशन भले ही छोटा था, लेकिन इसमें परिवार की गर्माहट, प्यार और खास पलों की चमक साफ दिखाई दी। उनकी बेटी सोहा अली खान ने इस अवसर की कई सुंदर तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए, जिससे फैंस को भी इस दिल छू लेने वाले फैमिली मोमेंट की एक झलक मिल सकी।
    Image Source : sakpataudi/Instagram
    वेटरन एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की दिग्गज कलाकार शर्मिला टैगोर ने अपना 81वां जन्मदिन 8 दिसंबर को दिल्ली में एक बेहद खास और निजी पारिवारिक समारोह के साथ मनाया। यह सेलिब्रेशन भले ही छोटा था, लेकिन इसमें परिवार की गर्माहट, प्यार और खास पलों की चमक साफ दिखाई दी। उनकी बेटी सोहा अली खान ने इस अवसर की कई सुंदर तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए, जिससे फैंस को भी इस दिल छू लेने वाले फैमिली मोमेंट की एक झलक मिल सकी।
  • इस समारोह में सैफ अली खान और सारा अली खान भी शामिल हुए, जबकि इनाया ने अपनी ‘बड़ी अम्मा’ के लिए एक प्यारा, हाथ से बना गिफ्ट भेजा, जिसने पूरे मौके को और भी खास बना दिया। सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सोहा ने जश्न की कई तस्वीरें साझा कीं। वह अपनी बहन सारा और भाई सैफ के साथ दिल्ली गई थीं, ताकि अपनी मां का जन्मदिन परिवार के बीच मनाया जा सके।
    Image Source : sakpataudi/Instagram
    इस समारोह में सैफ अली खान और सारा अली खान भी शामिल हुए, जबकि इनाया ने अपनी ‘बड़ी अम्मा’ के लिए एक प्यारा, हाथ से बना गिफ्ट भेजा, जिसने पूरे मौके को और भी खास बना दिया। सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सोहा ने जश्न की कई तस्वीरें साझा कीं। वह अपनी बहन सारा और भाई सैफ के साथ दिल्ली गई थीं, ताकि अपनी मां का जन्मदिन परिवार के बीच मनाया जा सके।
  • एक तस्वीर में सारा और सोहा अपनी मां के साथ एक रेस्टोरेंट में पोज देती हुई दिखती हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सैफ, सारा और शर्मिला एक खूबसूरत क्रिसमस-थीम वाले बैकग्राउंड के सामने एकदम रॉयल अंदाज़ में नज़र आते हैं। इन तस्वीरों में तीनों पीढ़ियों का साथ देखना फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं था। जन्मदिन के इस उत्सव में शर्मिला टैगोर के करीबी दोस्त भी शामिल हुए।
    Image Source : sakpataudi/Instagram
    एक तस्वीर में सारा और सोहा अपनी मां के साथ एक रेस्टोरेंट में पोज देती हुई दिखती हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सैफ, सारा और शर्मिला एक खूबसूरत क्रिसमस-थीम वाले बैकग्राउंड के सामने एकदम रॉयल अंदाज़ में नज़र आते हैं। इन तस्वीरों में तीनों पीढ़ियों का साथ देखना फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं था। जन्मदिन के इस उत्सव में शर्मिला टैगोर के करीबी दोस्त भी शामिल हुए।
  • सोहा ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सभी मिलकर ‘हैप्पी बर्थडे’ गा रहे हैं, और शर्मिला खुशी-खुशी चॉकलेट केक और वनीला केक दोनों काटती हैं। इस पल में परिवार की सहजता और प्यार साफ नजर आता है। सबसे प्यारा सरप्राइज था इनाया का बर्थडे कार्ड, जिसे उसने अपनी नानी के लिए खुद हाथ से लिखा था। सोहा ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मेरी अम्मा अपने जन्मदिन पर आपको मिस किया आपा' इस संदेश से यह भी पता चला कि करीना कपूर, इब्राहिम अली, तैमूर, जेह, कुणाल, इनाया और सबा पटौदी इस जश्न का हिस्सा नहीं बन सकीं, हालांकि उन्होंने दूर से ही प्यार भेजा।
    Image Source : sakpataudi/Instagram
    सोहा ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सभी मिलकर ‘हैप्पी बर्थडे’ गा रहे हैं, और शर्मिला खुशी-खुशी चॉकलेट केक और वनीला केक दोनों काटती हैं। इस पल में परिवार की सहजता और प्यार साफ नजर आता है। सबसे प्यारा सरप्राइज था इनाया का बर्थडे कार्ड, जिसे उसने अपनी नानी के लिए खुद हाथ से लिखा था। सोहा ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मेरी अम्मा अपने जन्मदिन पर आपको मिस किया आपा' इस संदेश से यह भी पता चला कि करीना कपूर, इब्राहिम अली, तैमूर, जेह, कुणाल, इनाया और सबा पटौदी इस जश्न का हिस्सा नहीं बन सकीं, हालांकि उन्होंने दूर से ही प्यार भेजा।
  • सारा अली खान ने भी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपनी ‘बड़ी अम्मा’ के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा: “हमारी फैमिली के चंदा और सूरज को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं लव यू बियॉन्ड वर्ड्स बड़ी अम्मा।' वहीं करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया पर शर्मिला टैगोर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए परिवार की अनदेखी तस्वीरें साझा कीं।
    Image Source : sakpataudi/Instagram
    सारा अली खान ने भी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपनी ‘बड़ी अम्मा’ के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा: “हमारी फैमिली के चंदा और सूरज को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं लव यू बियॉन्ड वर्ड्स बड़ी अम्मा।' वहीं करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया पर शर्मिला टैगोर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए परिवार की अनदेखी तस्वीरें साझा कीं।
  • जन्मदिन से कुछ समय पहले ही शर्मिला टैगोर ने 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में अपनी शानदार वापसी की है। 2025 की फिल्म ‘पुरोतन’ में उन्होंने एक ऐसी फैमिली हेड की भूमिका निभाई है, जिसकी याददाश्त धीरे-धीरे कम हो रही है। सुमन घोष द्वारा निर्देशित और रितुपर्णा सेनगुप्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म भावनात्मक गहराई और दमदार अभिनय के लिए खूब सराही गई। इंद्रनील सेनगुप्ता और ब्रिष्टि रे भी इसमें अहम भूमिकाओं में हैं। रिलीज के बाद फिल्म ने न केवल आलोचकों से तारीफ बटोरी बल्कि 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बंगाली फिल्मों में भी जगह बनाई।
    Image Source : sakpataudi/Instagram
    जन्मदिन से कुछ समय पहले ही शर्मिला टैगोर ने 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में अपनी शानदार वापसी की है। 2025 की फिल्म ‘पुरोतन’ में उन्होंने एक ऐसी फैमिली हेड की भूमिका निभाई है, जिसकी याददाश्त धीरे-धीरे कम हो रही है। सुमन घोष द्वारा निर्देशित और रितुपर्णा सेनगुप्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म भावनात्मक गहराई और दमदार अभिनय के लिए खूब सराही गई। इंद्रनील सेनगुप्ता और ब्रिष्टि रे भी इसमें अहम भूमिकाओं में हैं। रिलीज के बाद फिल्म ने न केवल आलोचकों से तारीफ बटोरी बल्कि 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बंगाली फिल्मों में भी जगह बनाई।