Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कौन है अभिरा का दूसरा प्यार? अरमान का चैप्टर हुआ क्लोज

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कौन है अभिरा का दूसरा प्यार? अरमान का चैप्टर हुआ क्लोज

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: January 20, 2025 18:17 IST
  • टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा हो रहा है। अरमान और अभिरा का जल्द ही तलाक होने वाला है। वहीं अब अक्षरा-अभिमन्यु के बेटी की जिंदगी में फिर से सच्चे प्यार की एंट्री होने वाली है। क्या इस नए किरदार की एंट्री से अभिमान अलग हो जाएंगे।
    Image Source : Instagram
    टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा हो रहा है। अरमान और अभिरा का जल्द ही तलाक होने वाला है। वहीं अब अक्षरा-अभिमन्यु के बेटी की जिंदगी में फिर से सच्चे प्यार की एंट्री होने वाली है। क्या इस नए किरदार की एंट्री से अभिमान अलग हो जाएंगे।
  • इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कुछ इमोशनल और दिल छू लेने वाले पल देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ अभिरा और अरमान का दिल टूटा है, वहीं दूसरी तरफ उनके रिश्ते में कुछ नए मोड़ आ रहे हैं। राजन शाही शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हमेशा से ही अपने दिलचस्प मोड़ के लिए जाना जाता है।
    Image Source : Instagram
    इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कुछ इमोशनल और दिल छू लेने वाले पल देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ अभिरा और अरमान का दिल टूटा है, वहीं दूसरी तरफ उनके रिश्ते में कुछ नए मोड़ आ रहे हैं। राजन शाही शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हमेशा से ही अपने दिलचस्प मोड़ के लिए जाना जाता है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस बार भी हमें ऐसे पल देखने को मिलेंगे जो हमारे दिल को छू लेंगे। अब इन हालातों में अरमान और अभिरा अलग होते हुए भी एक दूसरे को बहुत मिस करते हैं। इस टूटे रिश्ते के बाद अरमान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है तो वहीं अभिरा अपनी लाइफ में आगे बढ़ाने की कोशिश करती है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस बार भी हमें ऐसे पल देखने को मिलेंगे जो हमारे दिल को छू लेंगे। अब इन हालातों में अरमान और अभिरा अलग होते हुए भी एक दूसरे को बहुत मिस करते हैं। इस टूटे रिश्ते के बाद अरमान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है तो वहीं अभिरा अपनी लाइफ में आगे बढ़ाने की कोशिश करती है।
  • अरमान के लिए अभिरा को भूल पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक दिन उसे एक बक्सा मिलता है, जिसमें अभिरा की सारी चीजें रखी होती हैं। वह उस बक्से से एक चप्पल निकालता है और खुद को मारने लगता है। वह अभिरा को अपनी जिंदगी से बाहर ना निकाल पाने की वजह से परेशान हो रहा है।
    Image Source : Instagram
    अरमान के लिए अभिरा को भूल पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक दिन उसे एक बक्सा मिलता है, जिसमें अभिरा की सारी चीजें रखी होती हैं। वह उस बक्से से एक चप्पल निकालता है और खुद को मारने लगता है। वह अभिरा को अपनी जिंदगी से बाहर ना निकाल पाने की वजह से परेशान हो रहा है।
  • ऐसा लगता है कि अरमान के दिल में अभी भी वही प्यार है जो अभिरा के दिल में है। हालांकि, अभिरा को एक और चुनौती का सामना करना पड़ता है। मनीष उसे रूप कुमार के साथ काम करने के लिए कहता है और अभिरा इसके खिलाफ होती है। वह कई जगहों पर नौकरी के लिए आवेदन करती है, लेकिन उसे कहीं से कोई जवाब नहीं मिलता। आखिरकार, वह नौकरी के लिए रूप से बात करती है।
    Image Source : Instagram
    ऐसा लगता है कि अरमान के दिल में अभी भी वही प्यार है जो अभिरा के दिल में है। हालांकि, अभिरा को एक और चुनौती का सामना करना पड़ता है। मनीष उसे रूप कुमार के साथ काम करने के लिए कहता है और अभिरा इसके खिलाफ होती है। वह कई जगहों पर नौकरी के लिए आवेदन करती है, लेकिन उसे कहीं से कोई जवाब नहीं मिलता। आखिरकार, वह नौकरी के लिए रूप से बात करती है।
  • रूप काम पर उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है, जिससे अभिरा परेशान हो जाती है। वह उसे प्रोफेशनल बने रहने की सलाह देती है, लेकिन रूप उसे और परेशान करने लगता है। वह मजाक में उससे कहता है कि जब वे मिलें तो दो टिफिन लेकर आएं। बाद में अभिरा उसके साथ दोस्त की तरह रहने लगती है। यह देख अरमान को बहुत बुरा लगता है।
    Image Source : Instagram
    रूप काम पर उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है, जिससे अभिरा परेशान हो जाती है। वह उसे प्रोफेशनल बने रहने की सलाह देती है, लेकिन रूप उसे और परेशान करने लगता है। वह मजाक में उससे कहता है कि जब वे मिलें तो दो टिफिन लेकर आएं। बाद में अभिरा उसके साथ दोस्त की तरह रहने लगती है। यह देख अरमान को बहुत बुरा लगता है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा की जिंदगी से अरमान के जाते ही दूसरे शख्स की एंट्री हुई है और दर्शक अब जानना चाहते हैं कि आखिर यह नया किरदार कौन है? बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूप कुमार बन एंट्री करने वाले सिद्धार्थ शिवपुरी एक मशहूर टेलीविजन अभिनेता हैं, जिन्हें 'ससुराल सिमर का', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया', 'ये है चाहतें', 'पिया बसंती रे' और 'कसौटी जिंदगी के' के लिए जाने जाते हैं।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा की जिंदगी से अरमान के जाते ही दूसरे शख्स की एंट्री हुई है और दर्शक अब जानना चाहते हैं कि आखिर यह नया किरदार कौन है? बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूप कुमार बन एंट्री करने वाले सिद्धार्थ शिवपुरी एक मशहूर टेलीविजन अभिनेता हैं, जिन्हें 'ससुराल सिमर का', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया', 'ये है चाहतें', 'पिया बसंती रे' और 'कसौटी जिंदगी के' के लिए जाने जाते हैं।
  • इन सबके बीच हमें देखने को मिलेगा कि क्या अभिरा अपने करियर की राह पर आगे बढ़ पाएगी? क्या अरमान अपने प्यार और गुस्से पर काबू पा पाएगा? वहीं क्या कियारा और अभिर एक हो पाएगे?
    Image Source : Instagram
    इन सबके बीच हमें देखने को मिलेगा कि क्या अभिरा अपने करियर की राह पर आगे बढ़ पाएगी? क्या अरमान अपने प्यार और गुस्से पर काबू पा पाएगा? वहीं क्या कियारा और अभिर एक हो पाएगे?