Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. India at Tokyo Olympics Day 9 : पीवी सिंदु ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, पुरुष हॉकी टीम ने बिखेरे जलवे

India at Tokyo Olympics Day 9 : पीवी सिंदु ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, पुरुष हॉकी टीम ने बिखेरे जलवे

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 01, 2021 20:37 IST
  • पीवी सिंधु ने चीन की ही बिंग जिओ को 21-13 और 21-15 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी के साथ वह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।
    Image Source : AP

    पीवी सिंधु ने चीन की ही बिंग जिओ को 21-13 और 21-15 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी के साथ वह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।

  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
    Image Source : AP

    भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

  • सुपर हेवीवेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5-0 से हारे सतीश कुमार।
    Image Source : Getty Images

    सुपर हेवीवेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5-0 से हारे सतीश कुमार।

  • फौआद मिर्जा क्रॉस-कंट्री राउंड के बाद 22वें स्थान पर रहे। वह सोमवार को शो-जंपिंग राउंड में एक्शन में होंगे।
    Image Source : Ap

    फौआद मिर्जा क्रॉस-कंट्री राउंड के बाद 22वें स्थान पर रहे। वह सोमवार को शो-जंपिंग राउंड में एक्शन में होंगे।

  • अनिर्बान लाहिड़ी ने फाइनल राउंड में एक ओवर किया और टूर्नामेंट के लिए पांच अंडर के साथ तीन अन्य के साथ संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर रहे। उदयन माने फाइनल राउंड में एक ओवर और कुल तीन ओवर के साथ 56वें स्थान पर थे।
    Image Source : AP

    अनिर्बान लाहिड़ी ने फाइनल राउंड में एक ओवर किया और टूर्नामेंट के लिए पांच अंडर के साथ तीन अन्य के साथ संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर रहे। उदयन माने फाइनल राउंड में एक ओवर और कुल तीन ओवर के साथ 56वें स्थान पर थे।