Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा नंबर दो पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा नंबर दो पर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published : Jul 29, 2025 05:29 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 05:29 pm IST
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से होगा। इस बीच आपको जानना चाहिए कि वे भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
    Image Source : getty
    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से होगा। इस बीच आपको जानना चाहिए कि वे भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज इस वक्त ऋषभ पंत हैं। पंत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 38 मैच खेलकर 73 छक्के लगा दिए हैं। ऋषभ बाकी खिलाड़ियों से इस वक्त इतने आगे हैं कि हाल ​फिलहाल ये टूटता हुआ भी नजर नहीं आ रहा है।
    Image Source : getty
    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज इस वक्त ऋषभ पंत हैं। पंत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 38 मैच खेलकर 73 छक्के लगा दिए हैं। ऋषभ बाकी खिलाड़ियों से इस वक्त इतने आगे हैं कि हाल ​फिलहाल ये टूटता हुआ भी नजर नहीं आ रहा है।
  • रोहित शर्मा इस लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा अब तो खैर पीछे हो गए हैं, लेकिन पहले वे ही नंबर एक पर थे। अब वे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले चुके हैं। इस बीच रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 मैच खेलकर 56 छक्के लगाने का काम किया है।
    Image Source : pti
    रोहित शर्मा इस लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा अब तो खैर पीछे हो गए हैं, लेकिन पहले वे ही नंबर एक पर थे। अब वे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले चुके हैं। इस बीच रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 मैच खेलकर 56 छक्के लगाने का काम किया है।
  • शुभमन गिल की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। वे अभी तो नहीं, लेकिन कुछ दिन बाद ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं। शुभमन गिल ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 36 मैच खेलकर 43 छक्के लगा दिए हैं। हो सकता है कि वे जल्द ही 50 का आंकड़ा भी पार कर जाएं। अभी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट बाकी है। जो टीम इंडिया और खुद गिल के लिए काफी अहम है।
    Image Source : getty
    शुभमन गिल की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। वे अभी तो नहीं, लेकिन कुछ दिन बाद ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं। शुभमन गिल ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 36 मैच खेलकर 43 छक्के लगा दिए हैं। हो सकता है कि वे जल्द ही 50 का आंकड़ा भी पार कर जाएं। अभी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट बाकी है। जो टीम इंडिया और खुद गिल के लिए काफी अहम है।
  • यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 23 मैच खेलकर 41 छक्के लगाए हैं। जायसवाल ने पिछले चक्र में ही यानी 2023 में अपना डेब्यू किया था। जायसवाल अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हैं और टी20 स्टाइल में छक्के लगाने में कोई गुरेज नहीं करते।
    Image Source : getty
    यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 23 मैच खेलकर 41 छक्के लगाए हैं। जायसवाल ने पिछले चक्र में ही यानी 2023 में अपना डेब्यू किया था। जायसवाल अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हैं और टी20 स्टाइल में छक्के लगाने में कोई गुरेज नहीं करते।
  • रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में अब नंबर 5 पर आ पहुंचे हैं। जडेजा ने 43 टेस्ट मैच खेलकर अब तक 35 छक्के ​वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगा दिए हैं। इस वक्त वे कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। कई बार वे दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं, जिन्हें आउट करना विरोधी टीम के लिए काफी मुश्किल काम होता है।
    Image Source : getty
    रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में अब नंबर 5 पर आ पहुंचे हैं। जडेजा ने 43 टेस्ट मैच खेलकर अब तक 35 छक्के ​वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगा दिए हैं। इस वक्त वे कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। कई बार वे दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं, जिन्हें आउट करना विरोधी टीम के लिए काफी मुश्किल काम होता है।