शुभमन गिल बनाम जो रूट, 36 टेस्ट मैचों में दोनों का कैसा था रिकॉर्ड
शुभमन गिल बनाम जो रूट, 36 टेस्ट मैचों में दोनों का कैसा था रिकॉर्ड
Written By: Vanson Soral@VansonSoral
Published : Jul 29, 2025 01:16 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 01:16 pm IST
Image Source : Getty
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड पर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में ही 700 से ज्यादा रन बना दिए हैं। वह मौजूदा सीरीज में 4 शतक के दम पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने वैसे तो अब तक 36 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, लेकिन उनकी तुलना अभी से ही दिग्गज क्रिकेटरों से होने लगी है। वहीं, जो रूट ने भी इंग्लैंड के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 157 मैचों में 13409 रन बनाए हैं। आइए जानते हैं दोनों बल्लेबाजों का 36-36 टेस्ट मैच के बाद कैसा था प्रदर्शन...
Image Source : Getty
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से जो रूट भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। गिल ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं और 67 की पारियों में 42.17 के औसत से 2615 रन बनाए हैं। वहीं, जो रूट ने 36 मैचों की 66 पारियों में 54.68 के औसत से 3117 रन बनाए।
Image Source : Getty
शुभमन गिल अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 9 शतकीय पारियां खेल चुके हैं। इसके अलावा 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं, 2012 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले जो रूट ने 36 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 17 अर्धशतक जड़े थे।
Image Source : Getty
शुभमन गिल का 36 टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रनों का है, जबकि जो रूट का 36 टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* रनों का था। गिल अब तक 5 बार नाबाद लौटे हैं जबकि रूट 36 टेस्ट मैचों में 9 बार नाबाद रहे थे।
Image Source : Getty
36 टेस्ट मैचों में ज्यादा गेंदों का सामना करने के मामले में रूट का पलड़ा भारी है। शुभमन गिल ने 36 टेस्ट मैचों में कुल 4265 गेंदों का सामना किया है जबकि जो रूट ने 36 टेस्ट मैचों में 5919 गेंदों का सामना किया।
Image Source : Getty
शुभमन गिल और जो रूट शानदार बाउंड्री लगाने के लिए जाने जाते हैं। शुभमन गिल ने 36 टेस्ट मैचों में जहां 289 चौके और 43 छक्के लगाए हैं। वहीं, जो रूट की बात की जाए तो वह 337 चौके और 14 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे।