बीएसएनएल के नए ब्रॉडबैंड फाइबर प्लान में कंपनी अपने कस्टमर्स को 400 रुपये से भी कम में बड़े फायदे देने जा रहा है। BSNL अपने नए स्पार्क प्लान के तहत अपने फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को 399 रुपये के मंथली चार्ज में 50Mbps की स्पीड से 3300GB हाई-स्पीड डेटा दे रहा है।
Image Source : BSNL
यानी 400 रुपये से भी कम में बीएसएनएल के कस्टमर्स को हर महीने 3300 जीबी का विशाल डेटा मिलने वाला है। हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
Image Source : BSNL/x
BSNL फाइबर ऑफर का फायदा उठाने के इच्छुक कस्टमर्स BSNL के ऑफिशियल WhatsApp नंबर 1800 4444 पर 'HI' लिखकर मैसेज भेजकर प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।
Image Source : BSNL/x
यह ऑफर स्पार्क प्लान के तहत सिर्फ पहले 12 महीनों के लिए वैलिड है। 13वें महीने से यानी प्लान लेने के एक साल बाद इसी प्लान के लिए यूजर्स को 449 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाई-स्पीड डेटा का बेनेफिट देने वाला ये प्लान आम उपयोग के लिए काफी अच्छा बन सकता है।
Image Source : BSNL/x
BSNL के नए स्पार्क प्लान में कोई OTT सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है और ये घरों की सामान्य जरूरतों के लिए या घर से काम करने वालों के लिए आदर्श प्लान साबित हो सकता है।