
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है। जिस वक्त मेडिकल हॉस्टल से एयर इंडिया का प्लेन टकराया था। उस वक्त प्लेन और हॉस्टल परिसर में भीषण आग लग गई थी। इससे बचने के लिए बिल्डिंग से छात्र अपनी जान बचाने के लिए हॉस्टल से कूदते नजर आए। बिल्डिंग से छात्रों के कूदने का नया वीडियो सामने आया है।
धुएं के गुबार के बीच बिल्डिंग से कूदे छात्र
सामने आए इस वीडियो में बिल्डिंग से कूदने के लिए छात्र एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। कपड़े के सहारे वह बिल्डिंग से कूद रहे हैं। वहीं, बगल में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद धुएं का गुबार उठता हुआ दिख रहा है।
कुछ लोग पेड़ पर चढ़े हुए दिखे
वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के वक्त कुछ लोग पेड़ पर चढ़े हुए हैं। वहां से विमान को जलते हुए देख रहे हैं। विमान हादसे के बाद चीख-पुकार मची हुई है। देखते ही देखते आसपास का पूरा क्षेत्र काले धुएं की चपेट में आ गया। हादसे के शुरुआती कुछ सेकंड में किसी भी प्रत्यक्षदर्शी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है?
हादसे का कल भी सामने आया था एक वीडियो
बता दें कि इसके पहले भी अहमदाबाद प्लेन हादसे का एक वीडियो सोमवार को सामने आया था। इस वीडियो में एक मात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश हादसे वाली जगह से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। उनके पीछे हॉस्टल की छत पर गिरा पूरा विमान जलता हुआ दिखाई दे रहा था।
विश्वास कुमार रमेश का बचना किसी चमात्कार से कम नहीं
विश्वास कुमार का इस हादसे में जीवित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे। इनमें 241 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सिर्फ और सिर्फ विमान की 11-A सीट पर बैठे विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचे हैं।