Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरतः फैक्ट्री में कारीगर की करंट लगने से मौत के बाद बवाल, रोड पर उतरे अन्य कंपनियों के कर्मचारी

सूरतः फैक्ट्री में कारीगर की करंट लगने से मौत के बाद बवाल, रोड पर उतरे अन्य कंपनियों के कर्मचारी

सूरत के उधना इलाके में एक फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 16, 2024 10:15 pm IST, Updated : May 17, 2024 12:11 am IST
कारीगर की करंट लगने से मौत के बाद बवाल- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कारीगर की करंट लगने से मौत के बाद बवाल

सूरतः गुजरात के सूरत के उधना इलाके में गुरुवार दोपहर कपड़ा फैक्ट्री में बिजली का करंट लगने से 38 साल के संजय स्वाइन नामक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले और अगल बगल की दूसरी फैक्ट्रियों के मजदूरों ने जमकर बवाल किया। उनकी मांग थी की जबतक मजदूर के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया

कारीगरों ने मुआवजे के लिए हंगामा किया तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने जैसे तैसे कंपनी का गेट खुलवाया और भीड़ के बीच से शव वाहिनी को रवाना किया। बाद में भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। 

 

पुलिस ने कही ये बात

सूरत उधना थाने के इंचार्ज ने बताया कि फैक्ट्री मालिक मुआवजा देने के लिए तैयार है और उनके परिवार के कोई भी लोग अभी सूरत में नहीं है। मृतक के परिजन अपने घर उड़ीसा गए है उनके आने के बाद परिवार से बात कर हम मुआवजा देंगे। फिलहाल मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी दे दी गई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस ने कराई मीटिंग

 मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाने की बहुत कोशिश की पर वे लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और समाज के आगेवानों के बीच मीटिंग करवाई। समाज के आगेवानों ने मृतक के परिवार के लिए 15 लाख रूपये की डिमांड की पर मालिक ने इतने पैसे देने के लिए मना कर दिया। समाज के आगेवानों ने भी प्रदर्शन का समर्थन कर दिया। फिलहाल अभी किसी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नारेबाजी भी की। 

रिपोर्ट: शैलेष चांपानेरिया, सूरत

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement