Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के साणंद में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग, पूरा कारखाना जलकर खाक

गुजरात के साणंद में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग, पूरा कारखाना जलकर खाक

गुजरात के साणंद GIDC में डायपर बनाने वाली कंपनी यूनीचार्म इंडिया की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के चलते 30 एकड़ में फैली पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 24, 2020 12:41 IST
Factory Fire- India TV Hindi
Image Source : ANI Factory Fire

गुजरात के साणंद GIDC में डायपर बनाने वाली कंपनी यूनीचार्म इंडिया की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के चलते 30 एकड़ में फैली पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी कॉटन डायपर बनाती है। फैक्ट्री में तीन घंटे से आग लगी है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 8 बजे शिफ्ट चेंज होते वक्त फैक्ट्री में आग लग गई। फिलहाल इस आग में कोई जानहानि की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अहमदाबाद फायर ब्रिगेड, सानंद और आसपास के इन्डस्ट्री की करीब 50 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। आग का धुंआ 15 से 20 किलोमीटर दूर से दिख रहा है। अगले 24 घण्टों तक आग पर काबू पाने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement