Friday, May 03, 2024
Advertisement

करनाल में 200 रुपये प्रति किलो पहुंचा टमाटर और शिमला मिर्च का भाव, 100 रुपये बिक रही गोभी

करनाल में टमाटर और सब्जियों के दाम सातवे आसमान पर पहुंच रहे हैं। टमाटर और शिमला मिर्च के दाम इन दिनों 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: July 27, 2023 15:00 IST
आसमान छू रहा टमाटर और शिमला मिर्च का भाव- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE आसमान छू रहे टमाटर और शिमला मिर्च के भाव

करनाल में टमाटर और सब्जियों के दाम सातवे आसमान पर पहुंच रहे हैं। टमाटर और शिमला मिर्च के दाम इन दिनों 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। ना सिर्फ टमाटर और शिमला मिर्च बल्कि गोभी भी 100 रुपये किलो बिक रहा है। हालात ये है कि अब मंडी से बिना सब्जी लिए लोग लौट रहे हैं। बता दें कि पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भारी बरसात होने से सब्जियों की आवक बंद हो गई है, यही कारण है कि सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं।

टमाटर के बाद शिमला मिर्च और गोभी के भी बढ़ें भाव

बरसात के बाद जहां लोगो को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं बारिश के कारण करनाल में टमाटर के साथ दूसरी सब्जियों के भाव भी सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं। सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों ने सब्जी के बढ़ते दामों को सुनकर थैला खाली ही आ रहा है। कभी 40 से 50 रूपये के भाव बिकने वाले टमाटर अब 160 से 200 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। तो वहीं अन्य सब्जियों की बात करें तो 50 से 60  रूपये किलो बिकने वाली गोभी 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं शिमला मिर्च 200 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जो आम आदमी की पहुंच से काफी दूर पहुंच गई है।

हिमाचल प्रदेश से मंडी पहुंच रहा टमाटर
सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक बारिश के चलते फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे मंडी में टमाटर और सब्जी की सप्लाई काफी कम हुई है। इस कारण टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं। मंडी में भी ग्राहक काफी कम मात्रा में सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं। बरसात के कारण करनाल में टमाटर खराब हुआ है। इसके बाद हिमाचल प्रदेश से टमाटर मंडी में पहुंच रहा है, जिस कारण टमाटर और सब्जी के दामों में बढ़त हुई है। सब्जी मंडी में टमाटर के भाव दोगुने होने के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में सब्जी खरीदने आये अधिकतर ग्राहक बढ़ते दामों को सुनकर बिना सब्जी और टमाटर लिए ही अपने घर वापिस जा रहे हैं। कुछ लोग जो पहले मंडी से 2-2 किलो टमाटर खरीद कर जाते थे, वे अब आधा किलो टमाटर लेकर घर जा रहे हैं।

(रिपोर्ट- अमित भटनागर)

ये भी पढ़ें-

बिहार: कटिहार में बिजली आपूर्ति के लिए प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने दागी गोलियां, दो की मौत; VIDEO

ज्वेलरी शॉप से करोड़ों का माल उड़ा ले गया वॉचमैन, एक महीने से नहीं पकड़ पाई पुलिस, अब विधानसभा पहुंचेगा मुद्दा 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement