Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पेट से जुड़ा होता है दिमाग का कनेक्शन, स्वामी रामदेव ने बताया कैसे रखें फिट

पेट और दिमाग का आपस में कनेक्शन होता है। ऐसे में स्वामी रामदेव से जानते हैं इस कनेक्शन को कैसे हेल्दी रखें।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Pallavi Kumari Published on: May 16, 2023 13:30 IST
brain_gut_for_health- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK brain_gut_for_health

कहते है दिल का रास्ता पेट से होकर गुज़रता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिमाग का रास्ता भी पेट से होकर ही गुज़रता है। इसलिए तो हुसैन, लोग अच्छा खाना खाने पर खुश होते हैं तो मूड बढ़िया हो तो कहते हैं कुछ मीठा हो जाए क्योंकि हैप्पीनेस के हार्मोन सेरोटोनिन का 95% और डोपामाइन का 50% प्रोडक्शन आंतो में होता है। इसी कनेक्शन को 'गट ब्रेन एक्सिस' कहते हैं तभी तो कई बार कब्ज, एसिडिटी होने पर लोग चिड़चिड़े हो जाते हैं तो, गैस होने पर सबसे ज़्यादा सिरदर्द हिट करता है जिसे बहुत से लोग कहते हैं। गैस दिमाग में चढ़ गई है। 

ये तो हुआ पेट का दिमाग पर असर, अब बताते हैं कि दिमाग पेट को कैसे अफेक्ट करता है। अगर आप लगातार तनाव में हैं तो ये क्रोनिक स्ट्रेस आपका डायजेशन बिगाड़ देता है तभी तो कई बार सही डाइट लेने के बावजूद कब्ज गैस, एसिडिटी के शिकार रहते हैं।

इसलिए उन्हें पाचन परफेक्ट रखने के लिए स्ट्रेस फ्री रहना ज़रूरी है वरना देश की 50 प्रतिशत आबादी जो कब्ज़ की शिकार है उसकी गिनती कब दोगुनी हो जाएगी पता ही नहीं चलेगा। हां, लेकिन बहुत से लोगों के मन में ये भी सवाल होगा कि दोनों ऑर्गन अलग अलग हैं। दिमाग बॉडी में सबसे उपर तो पेट बीच में है फिर ये कनेक्शन उतना स्ट्रॉन्ग कैसे है। 

ये मैं समझाती हूं। दरअसल प्रेगनेंसी के दौरान बच्चे के दिमाग और आंत एक ही टिशू से बनते हैं और फिर जन्म के बाद पूरी ज़िंदगी गट ब्रेन एक्सिस से जुड़े रहते हैं। यानि सौ बातों की 1 बात ये है कि अगर पाचन को दुरुस्ता रखना है तो खानपान बेहतर करना होगा स्ट्रेस, डिप्रेशनको दूर कर जीवन में खुशी का डोज़ भी बढ़ाना होगा। और इसके लिए योग की शरण में जाना होगा क्योंकि योग करने से ना सिर्फ तमाम बीमारी दूर होती हैं बल्कि मेंटल रिलीफ भी मिलता है। तो देर किस बात है, चलिए स्वामी रामदेव को बुलाते हैं और पेट और दिमाग दोनों की हेल्थ परफेक्ट बनाते हैं। 

देश की 50 प्रतिशत आबादी कब्ज से पीड़ित है

एक अनुमान के मुताबिक 20 से 30 फीसदी व्यस्क आबादी कब्ज से ग्रसित है।

दिमाग से जुड़े रोग

कई न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसे कि रीढ़ की हड्डी की चोट, मल्टीपल स्केलेरोसिस और पार्किंसंस डिजीज रोगियों में एनबीडी का कारण बन सकते हैं जो कब्ज का कारण बनता है।कब्ज से बचने के लिए हरी सब्जियां व मौसमी फल खूब खाएं। पानी भी लगातार पीते रहें। 

पाचन की परेशानी

एसिडिटी

गैस
कब्ज                                  
लूज मोशन
कोलाइटिस
अल्सर
ब्लोटिंग

पेट सेट, हेल्थ परफेक्ट 

शंख प्रक्षालन

सुबह उठकर गुनगुना पानी पीएं
1-2 लीटर पानी एक बार में पीएं
पानी में सेंधा नमक और नींबू मिलाएं
पानी पीने के बाद 5 मिनट स्ट्रेचिंग करें

कैल्शियम की कमी से जर्जर हो रही हैं आपकी हड्डियों तो, नाश्ते में दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज

कब्ज होगा दूर फल खाएं

पपीता
सेब
अनार
नाशपाती

पेट होगा सेट, पीएं पंचामृत

गाजर
चुकंदर
आंवला
पालक
टमाटर

सबका जूस मिलाकर पीएं, आंत होगी मजबूत

आज़माएं गुलकंद
गुलाब के पत्ते
सौंफ
इलायची
शहद

सब को मिलाकर पेस्ट बनाएं 

रोज़ 1 चम्मच खाएं 
कब्ज़ की छुट्टी
सौंफ और मिश्री चबाएं
जीरा,धनिया,सौंफ का पानी लें
खाने के बाद भुना अदरक खाएं

एसिडिटी होगी दूर 

लौकी-तुलसी का जूस पीएं
बेल का जूस फायदेमंद

डेंगू के मच्छर कैसे दिखते हैं और कब काटते हैं? National Dengue Day पर जानें ऐसे 5 सवालों के जवाब 

गैस होगी दूर 

अंकुरित मेथी खाएं
मेथी का पानी पीएं 
अनार खाएं 
त्रिफला चूर्ण लें 
खाना अच्छे से चबाएं 

सुधरेगा पाचन 

पीएं पंचामृत
जीरा       
धनिया
सौंफ
मेथी
अजवाइन

एक-एक चम्मच लें

मिट्टी या कांच के ग्लास में डालें
रात भर पानी में भिगोएं
सुबह खाली पेट पीएं
लगातार 11 दिन पीएं

हाज़मा होगा दुरुस्त, खाएं ड्राई फ्रूट्स  

अंजीर
खूबकला
मुनक्का
अखरोट

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement