Monday, May 13, 2024
Advertisement

डायबिटीज के मरीज इन 4 कारणों से खाएं कच्चा पनीर, जानें इसे खाने के खास फायदे

डायबिटीज के मरीजों के शरीर में कुछ दवाइयों के कारण खून की कमी बनी रहती है। ऐस में कच्चा पनीर जैसी चीजों का सेवन फायदेमंद हो सकता है।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: January 04, 2023 6:42 IST
kaccha_paneer_in_diabetes- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK kaccha_paneer_in_diabetes

डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है जिसमें डाइट कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसमें हर चीज जो भी आप खाएंगे वो खून में शुगर जोड़ेगा और डायबिटीज की बीमारी को तेजी से बढ़ाएगा। इस स्थिति में जरूरी यह है कि आप अपनी डाइट कंट्रोल करें और इनमें उन चीजों को शामिल करें जिसमें कार्ब्स की मात्रा कम हो। ऐसी ही एक चीज है कच्चा पनीर (Cottage cheese in diabetes)। दरअसल, कच्चा पनीर हाई प्रोटीन और लो कार्ब्स से भरपूर है जिसका सेवन शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है।

डायबिटीज में कच्चा पनीर खाने के फायदे-Cottage cheese in diabetes in hindi

1. शुगर स्पाइक को रोकता है

डायबिटीज में कच्चा पनीर का सेवन शुगर स्पाइक को रोक सकता है। यानी कि ये शरीर में अचानक से बढ़ने वाले शुगर को रोकता है और इसे संतुलित रखने में मदद करता है। इसलिए, शुगर स्पाइक से बचने के लिए डायबिटीज के मरीजों को कच्चा पनीर खाना चाहिए।

cottage_paneer

Image Source : FREEPIK
cottage_paneer

इन 5 तरह के लोगों की पेशाब से आती है ज्यादा बदबू, हो सकते हैं शरीर में कई बीमारियों के संकेत

2. शरीर में एनर्जी रहती है

डायबिटीज में कच्चा पनीर का सेवन शरीर को एनर्जी देने में मदद करता है। दरअसल, डायबिटीज के मरीजों में कुछ दवाइयों की वजह से खून की कमी और कमजोरी रहती है। ऐसे में कच्चा पनीर का सेवन इस कमजोरी को दूर करने और शरीर को एनर्जी देने में मददगार है।

3. दिल के लिए फायदेमंद

कच्चा पनीर लो फैट फूड है जो कि डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे खाने से शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की समस्याएं नहीं होंगी जिससे आपको दिल को हेल्दी रखने में मदद मिलेगी।

क्यों कुछ लोग हमेशा मुंह खोल कर सोते हैं? स्लीप एपनिया के अलावा हो सकते हैं इन 4 समस्याओं के शिकार

4. कब्ज में फायदेमंद

डायबिटीज के मरीजों में हाई ब्लड शुगर के कारण मेटाबोलिज्म और बॉवेल मूवमेंट स्लो रहता है। ऐसे में कच्चे पनीर का सेवन कब्ज की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। ये फाइबर से भरपूर होता है जो कि मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है और बॉवेल मूवमेंट को सही रखता है और कब्ज की समस्या से बचाव करता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को सुबह नाश्ते में या दिन के स्नैक्स में कच्चे पनीर का सेवन जरूर करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement