Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सौंफ और जीरा का पाउडर इन बीमारियों को करता है दूर, जानिए कब और कैसे करें सेवन

सौंफ और जीरा का पाउडर इन बीमारियों को करता है दूर, जानिए कब और कैसे करें सेवन

Saunf Jeera Powder Benefits: जीरा और सौंफ दोनों ही बहुत गुणकारी मसाले हैं। जीरा और सौंफ का पाउडर मिलाकर सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो सकती है। जानिए कब और कैसे करना चाहिए सौंफ और जीरा पाउडर का इस्तेमाल?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Feb 03, 2025 15:35 IST, Updated : Feb 03, 2025 17:41 IST
Saunf Jeera Powder
Image Source : SOCIAL Saunf Jeera Powder

आयुर्वेद में ऐसी कई चीजों का जिक्र किया जाता है जो आपके घर की रसोई में आसानी से उपलब्ध होती हैं। इन्हीं में से एक है जीरा और सौंफ, दोनों का इस्तेमाल खाने में मसाले के रूप में किया जाता है। लेकिन अगर सौंफ और जीरा का पाउडर बनाकर सेवन करें तो इसके औषधीय गुण कई बीमारियों को दूर भगाने में मदद करते हैं। सौंफ और जीरा का पाउडर पेट की समस्याओं में फायदा करता है। आप इसे पीसकर ऐसे ही सेवन कर सकते हैं। आइये जानते हैं सौंफ और जीरा पाउडर कौन सी बीमारियों में फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए?

सौंफ और जीरा पाउडर के फायदे

  • त्वचा के लिए फायदेमंद- सौंफ और जीरा दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं। इनके सेवन से त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। जीरा और सौंफ का पाउडर बॉडी को डिटॉक्स करता है। इससे स्किन ग्लोइंग बनती है और निखार आता है।

  • कब्ज और गैस में राहत- पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए सौंफ और जीरा का पाउडर असरदार साबित होता है। इसके सेवन से गैस और कब्ज की समस्या कम होती है। जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या है उन्हें भी सौंफ और जीरा का पाउडर फायदा पहुंचाता है। इससे पेट साफ हो जाता है।

  • वजन घटाने में फायदेमंद- मोटापा कम करने के लिए सौफ और जीरा का पाउडर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए रात में सोते वक्त गुनगुने पानी से सौंफ और जीरा का पाउडर खा लें। ये पाउडर एक्स्ट्रा कैलोरीज बर्न करने और पेट पर जमा चर्बी को घटाने में मददगार साबित होता है। सौंफ और जीरा पाउडर मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है। जिससे वजन कम होता है।

  • आंखों के लिए फायदेमंद- रात में सोते वक्त सौंफ और जीरा का पाउडर खाने से आंखें स्वस्थ रहती हैं। इससे आंखों की रौशनी बढ़ती है। सौंफ और जीरा में ऐसे गुण होते हैं जो सिर दर्द की समस्या को भी कम करते हैं। इससे आंखों पर प्रेशर कम होता है। जिससे आई हेल्थ में सुधार आता है।

सौंफ और जीरा पाउडर का सेवन कब और कैसे करें सेवन? (How To Consume Saunf Jeera Powder)

सौंफ और जीरा पाउडर आप किसी भी वक्त खा सकते हैं। खाने के बाद सौंफ और जीरा पाउडर का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। सबसे अच्छा नतीजा पाने के लिए आप 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच सौंफ और जीरा का पाउडर मिला लें। इसे रात में सोते वक्त पी लें। रोजाना रात में इस पानी को पीने से पेट और पाचन से जुड़ी समस्या, स्किन की समस्या और मोटापे की समस्या दूर हो जाएगी।

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement