Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हार्ट पर कैसे हावी होता है हाइपरटेंशन, ये हैं इस खतरनाक बीमारी के कारण, लक्षण देखते ही कर लें कंट्रोल

हार्ट पर कैसे हावी होता है हाइपरटेंशन, ये हैं इस खतरनाक बीमारी के कारण, लक्षण देखते ही कर लें कंट्रोल

World Hypertension Day: क्या आप जानते हैं कि 17 मई के दिन को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस यानी वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के तौर पर मनाया जाता है?

Written By: Vanshika Saxena
Published : May 17, 2025 8:26 IST, Updated : May 17, 2025 8:26 IST
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस
Image Source : FREEPIK विश्व उच्च रक्तचाप दिवस

हाइपरटेंशन एक ऐसी स्थिति है, जो तब पैदा होती है जब धमनियों में खून का दबाव बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर के सामान्य से ज्यादा होने पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा होने पर आपके दिल को खून पंप करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ये कहना गलत नहीं होगा कि उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) एक गंभीर बीमारी है। चलिए वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानते हैं कि हाइपरटेंशन से बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं और अगर आपके शरीर को हाइपरटेंशन जकड़ लेता है तो आप इसे कैसे कंट्रोल कर सकते हैं? आचार्य श्री बालकृष्ण की मानें तो उच्च रक्तचाप एक धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे शरीर के अंगों को खराब कर देता है। हाई बीपी को कंट्रोल में लाने या फिर इस समस्या से बचने के लिए सबसे पहले हाई बीपी के लक्षणों को जानना जरूरी है।

हाई बीपी के लक्षण

  • थकावट और तनाव में रहना

  • सीने में दर्द और भारीपन महसूस होना

  • सिर में तेज दर्द होना

  • सांस लेने में परेशानी

  • अचानक सुन्न और घबराहट महसूस होना

  • धुंधला दिखना

  • कमजोरी होना और ज्यादा बोल न पाना

हाइपरटेंशन के कारण

  • ज्यादा मोटे लोगों को बीपी का खतरा भी ज्यादा

  • प्रेगनेंट महिलाओं में हाई बीपी की दिक्कत

  • शुगर, दिल, किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों को बीपी का खतरा

  • पिज्जा, बर्गर, मोमोज और चाऊमीन खाने वाले लोगों को बीपी की दिक्कत

  • स्मोकिंग करने वाले लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या जल्दी जकड़ती है

हाइपरटेंशन से कैसे करें बचाव?

  • रोजाना 20 से 25 मिनट तक व्यायाम करें

  • अपनी डाइट में साबुत अनाज, फल और सब्जी शामिल करें

  • हाई बीपी से बचने के लिए 4 अखरोट और 5-7 बादाम खाएं

  • खाने में सरसों के तेल की जगह सोयाबीन ऑइल इस्तेमाल करें

  • सलाद में प्याज, टमाटर, मूली, गाजर, खीरा और गोभी का सेवन करें

  • हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को डार्क चॉकलेट खानी चाहिए

  • स्मोकिंग छोड़ देने में समझदारी

  • चटनी, आचार, अजीनोमोटो, बेकिंग पाउडर और सॉस से परहेज करें

  • आंवले का रस और लहसुन का सेवन करें

  • नींबू पानी पीने से भी हाई ब्लड प्रेशर से बचा जा सकता है

  • उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए करेला खाएं

आचार्य श्री बालकृष्ण कहते हैं कि ब्लड प्रेशर का सामान्य से कम या अधिक होना, दोनों ही बॉडी के लिए घातक हो सकते हैं। जब मरीज का ब्लड प्रेशर 140-90 से ज्यादा होता है, तो उस स्थिति को हाइपरटेंशन कहते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement