
कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी का नाम सुनते ही लोग घबराने लगते हैं। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जितनी जल्दी कैंसर के लक्षणों को डिटेक्ट कर इस बीमारी का इलाज शुरू कर दिया जाए, आपकी सेहत को उतना ही कम नुकसान पहुंचता है। क्या आप लंग कैंसर यानी फेफड़े के कैंसर के लक्षणों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आपको जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
खांसी की समस्या
दो से तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी की समस्या रहने पर आपको सावधान हो जाना चाहिए। खांसी फेफड़े के कैंसर का लक्षण हो सकती है। बलगम में खून आना, इस तरह के लक्षण को भी नजरअंदाज करने की गलती न करें। क्या आपकी आवाज भारी या फिर कर्कश हो गई है? अगर हां, तो इस तरह का लक्षण भी लंग कैंसर की तरफ इशारा कर सकता है।
सीने में दर्द महसूस होना
अगर आपको अक्सर सीने में दर्द महसूस होता रहता है, तो इस लक्षण को मामूली समझने की गलती न करें। क्या आपको सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है? अगर हां, तो इस तरह का लक्षण भी लंग कैंसर का संकेत साबित हो सकता है। सांस फूलने की समस्या भी फेफड़े के कैंसर की तरफ इशारा कर सकती है।
गौर करने वाले लक्षण
भूख कम लगना, वजन कम हो जाना, थकान और कमजोरी महसूस होना, इस तरह के लक्षण भी फेफड़े के कैंसर का संकेत साबित हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंग कैंसर के 4 स्टेज होते हैं और हर बढ़ती स्टेज सेहत पर होने वाले नुकसान को बढ़ाती जाती है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं, तो आपको बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लेना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।