आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आए लोगों को फास्ट रिकवरी के लिए कुछ छोटी-छोटी टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक निमोनिया में पेशेंट को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ सकता है कि इस बीमारी में नहाना सेहत के लिए सुरक्षित भी है या फिर नहीं...
निमोनिया में नहाएं या नहीं?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक निमोनिया की वजह से आपके फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें कि इस बीमारी में पेशेंट के एक या फिर दोनों लंग्स पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। शारदा अस्पताल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि निमोनिया होने पर पेशेंट को सांस लेने में दिक्कत होती है लेकिन अगर मरीज गुनगुने पानी से नहाता है, तो लंग्स रिलैक्स होते हैं।
गौर करने वाली बात
अगर निमोनिया से जूझ रहे पेशेंट्स गुनगुने पानी से नहाएंगे, तो न केवल उनकी त्वचा साफ हो सकती है बल्कि इंफेक्शन के खतरे को भी कम किया जा सकता है। हालांकि, निमोनिया में ज्यादा ठंडे पानी से नहीं नहाना चाहिए। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निमोनिया के मरीजों को गर्म पानी पीना चाहिए, भाप लेनी चाहिए और गर्म सूप का सेवन करना चाहिए।
स्मोकिंग-ड्रिंकिंग से बनाएं दूरी
अगर आप जल्दी रिकवरी चाहते हैं, तो आपको स्मोकिंग-ड्रिंकिंग जैसी बुरी आदतों से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए वरना आपकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक फास्ट रिकवरी के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा आराम करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा निमोनिया होने पर अपनी मर्जी से दवाई न लें और जल्द से जल्द ट्रीटमेंट के लिए किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट करें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।