Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस: बिना मास्क के किस राज्य में कितना जुर्माना, देखें जानकारी

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है। कई जगह यह देखने को मिल रहा था कि लोग निर्देशों का पालन नही कर रहे है। ऐसे में सरकार ने कोरोना दिशानिर्देशों का लोगों से सख्ती से पालन करवाने का फैसला किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 20, 2020 19:22 IST
Coronavirus without mask fine in Delhi Uttar Pradesh Rajasthan Madhya Pradesh Bihar - India TV Hindi
Image Source : PIXABAY कोरोना वायरस: बिना मास्क के किस राज्य में कितना जुर्माना, देखें जानकारी

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है। कई जगह यह देखने को मिल रहा था कि लोग निर्देशों का पालन नही कर रहे है। ऐसे में सरकार ने कोरोना दिशानिर्देशों का लोगों से सख्ती से पालन करवाने का फैसला किया है। राज्य सरकारों ने मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाना शुरु कर दिया है। ऐसे में हम आपकों किस शहर में कितना जुर्मना लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी आपको देंगे।

देश में कोरोना वायरस के एक दिन के भीतर 45,882 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90 लाख से अधिक हो गई। वहीं इस रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 84.28 लाख हो गई है। स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.6 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,04,365 मामले हो गए हैं। 

24 घंटे के भीतर संक्रमण के कारण और 584 लोगों की मौत हुई जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,162 हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की दर कम होकर 1.46 फीसदी रह गयी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,43,794 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.92 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 20 नवंबर तक 12,95,91,786 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 10,83,397 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई।

देश में किस राज्य में बिना मास्क के कितना जुर्माना

  1. दिल्ली- 2000 रुपए
  2. गुजरात- 1000 रुपए
  3. उत्तर प्रदेश- 500 रुपए 
  4. राजस्थान- 500 रुपए 
  5. मध्यप्रदेश- 100 रुपए 
  6. बिहार- 50 रुपए 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement