Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांबिया की महिला से 21 करोड़ की हेरोइन जब्त

हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांबिया की महिला से 21 करोड़ की हेरोइन जब्त

हैदराबाद स्थित अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को जांबिया की नागरिक महिला से करीब 3.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। काला बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 19, 2021 11:33 pm IST, Updated : Jul 19, 2021 11:33 pm IST
हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांबिया की महिला से 21 करोड़ की हेरोइन जब्त- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांबिया की महिला से 21 करोड़ की हेरोइन जब्त

हैदराबाद। हैदराबाद स्थित अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को जांबिया की नागरिक महिला से करीब 3.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। काला बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यह जानकारी दी।

यहां जारी एक बयान के अनुसार डीआरआई अधिकारियों ने जांबिया से जोहानिसबर्ग और दोहा के रास्ते भारत पहुंची महिला की जांच की। बयान के अनुसार महिला के सामान से एक सफेद पाउडर बरामद हुआ, जो जांच में हेरोइन पाया गया।

बयान के अनुसार नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया है और स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement