Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात के भावनगर में भीषण सड़क हादसा, मजदूरों से भरा ट्रक नाले में गिरा; 26 की मौत

गुजरात के भावनगर में भीषण सड़क हादसा, मजदूरों से भरा ट्रक नाले में गिरा; 26 की मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की मदद करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल शवों और घायलों को नाले से निकालने का काम किया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस और राहतकर्मी राहत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 06, 2018 10:57 IST
Gujarat-Truck-falls-into-drain-in-Bhavnagar-26-killed- India TV Hindi
गुजरात के भावनगर में भीषण सड़क हादसा, मजदूरों से भरा ट्रक नाले में गिरा; 26 की मौत

नई दिल्ली: गुजरात के भावनगर में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। एक ट्रक के कैनाल में गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हैं। ये हादसा भावनगर-राजकोट हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 60 लोग सवार थे। हादसे के बाद वहां भयंकर चीख-पुकार मच गई। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव का काम चल रहा है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की मदद करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल शवों और घायलों को नाले से निकालने का काम किया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस और राहतकर्मी राहत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुट गयी। खबरों की मानें तो ट्रक में सवार लोग जैनी श्रद्धालु थे, जो किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। खबर लिखे जाने तक हादसे की सही वजहों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement