नई दिल्ली: भविष्य निधि (PF) का पैसा निकालने के लिए अब आपको फॉर्म जमा कर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। घर बैठे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और 3 घंटे के भीतर पैसे आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे। पीएफ निकालने के लिए की जाने वाली कागजी कार्रवाई जल्दी ही इतिहास बन सकती है।
3 घंटे के भीतर खाते में पैसे
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अगले साल मार्च तक पीएफ ऑनलाइन निकासी की ऐसी व्यवस्था करने वाला है। इस नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के महज 3 घंटे के अंदर पैसे आपके बैंक अटकाउंट में आ जाएंगे। अभी पीएफ के पैसे निकालने के लिए कागजी आवेदन करना पड़ता है।
ईपीएफओ आयुक्त केके जालान ने बताया, ‘हमने PF की ऑनलाइन निकासी शुरू करने की मंजूरी के लिए श्रम मंत्रालय को पत्र लिखा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद हमें इसके मार्च 2016 तक शुरू होने की उम्मीद है।’
5 करोड़ से अधिक वाला EPFO ऐसी सुविधा देने पर काम कर रहा है जिसके तहत कर्मचारी के ऑनलाइन PF दावे का निपटारा आवेदन करने के 3 घंटे के भीतर हो जाएगा। एक बार इसके शुरू हो जाने के बाद खाताधारक पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, जिससे बैसा सीधे उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
ईपीएफओ की वेबसाइट के मुताबिक 5.6 करोड़ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जारी किए गए है। करीब 1.99 करोड़ खाताधारकों ने यूएएन एक्टिवेट किया है। 92.88 लाख खाताधारक अपनी आधार कार्ड संख्या और 2.75 करोड़ ने बैंक खाते की जानकारी दी है।
आधार कार्ड वालों को इस महीने से 3 दिन में मिलेगा पैसा
ईपीएफओ आयुक्त जालान ने बताया कि अभी कागजी आवेदन के 20 दिन में खाताधारक को पैसे देने का नियम है। आधार कार्ड की जानकारी देने वालों के लिए इस समय सीमा को घटाकर 3 दिन किया जाएगा।