Friday, March 29, 2024
Advertisement

Kashmir: नहीं थम रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले, पुलवामा में पंचायत सदस्य के घर पर ग्रेनेड अटैक

पुलिस ने बताया कि त्राल में भाजपा से जुड़े भूपिंदर सिंह रहते हैं, आतंकियों ने उनके घर पर ग्रेनेड अटैक किया। ग्रेनेड भूपिंदर के घर के बाहर ही फट गया। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 10, 2020 21:54 IST
kashmir news another attack on bjp worker । Kashmir: नहीं थम रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले, पुलवामा- India TV Hindi
Image Source : PTI Kashmir: नहीं थम रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले, पुलवामा में पंचायत सदस्य के घर पर ग्रेनेड अटैक

श्रीनगर. कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी लगातार भाजपा के सदस्यों को निशाना बना रहा हैं। ताजा मामला सामने आया है, पुलवामा से जहां सोमवार रात को आतंकियों ने भाजपा पंचायत सदस्य के घर की तरफ ग्रेनेड फेंका। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

पढ़ें- क्या बढ़ेंगी योगी की मुश्किलें? विकास दुबे एनकाउंटर के बाद जोर पकड़ने लगी है 'परशुराम' के नाम पर राजनीति

पुलिस ने बताया कि त्राल में भाजपा से जुड़े भूपिंदर सिंह रहते हैं, आतंकियों ने उनके घर पर ग्रेनेड अटैक किया। ग्रेनेड भूपिंदर के घर के बाहर ही फट गया। पुलिस ने बताया कि भूपिंदर पंच हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने से कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर कई हमले किए गए हैं।

पढ़ें- गुल खिलाएगी पायलट की राहुल से मुलाकात? बदला जा सकता है राजस्थान का सीएम- सूत्र

रविवार को ही बडगाम में आतंकियों द्वारा किए गए अटैक में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल हमीद नजर की अस्पताल में मौत हो गई थी।  नज़र पिछले एक महीने में आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने वाले चौथे भाजपा कार्यकर्ता थे।

पढ़ें- Sushant Singh Rajput Case: संजय राउत, आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करे CBI- BJP

इससे पहले पिछले महीने में भाजपा के बांदीपुरा अध्यक्ष वसीम बारी, उनके पिता और भाई की आतंकियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा 4 अगस्त को एक भाजपा पंच को गोली मारकर घायल कर दिया गया, जबकि पार्टी के एक अन्य सरपंच की दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो दिन बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement