Thursday, May 02, 2024
Advertisement

LAC पर चीन के साथ झड़प में भारत के 20 जवान शहीद,चीन के 43 सैनिक मारे गए

LAC पर भारत-चीन सैनिकों की झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं। सूत्रों ने ये जानकारी दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 16, 2020 23:29 IST
LAC पर भारत-चीन की झड़प में 20 जवान शहीद- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV LAC पर भारत-चीन की झड़प में 20 जवान शहीद

नई दिल्ली. LAC पर भारत-चीन सैनिकों की झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं। सूत्रों ने ये जानकारी दी। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि चीन की तरफ भी भारी नुकसान हुआ है। उनके 43 से ज्यादा जवानों की मौत/घायल हुए है। दोनों तरफ मौत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।

इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में ‘‘यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने के चीनी पक्ष के प्रयास’’ के कारण हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पूर्व में शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता तो दोनों पक्षों की ओर जो हताहत हुए हैं उनेसे बचा जा सकता था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘सीमा प्रबंधन पर जिम्मेदाराना दृष्टिकोण जाहिर करते हुए भारत का स्पष्ट तौर पर मानना है कि हमारी सारी गतिविधियां हमेशा एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के भारतीय हिस्से की तरफ हुई हैं। हम चीन से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं।’’

सोमवार की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान एक भारतीय कर्नल और दो सैनिक शहीद हो गए। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमारा अटूट विश्वास है कि सीमाई इलाके में शांति बनाए रखने की जरूरत है और वार्ता के जरिए मतभेद दूर होने चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’’

देखिए वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement