Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्यप्रदेश: अयोध्या फैसले समेत त्योहारों के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

मध्यप्रदेश: अयोध्या फैसले समेत त्योहारों के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

गुरु नानक जयंती, मिलादुन्नबी और अयोध्या के संभावित फैसले के मद्देनजर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द का कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी है।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published : November 02, 2019 21:42 IST
अयोध्या फैसले समेत...- India TV Hindi
अयोध्या फैसले समेत त्योहारों के चलते मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

भोपाल: गुरु नानक जयंती, मिलादुन्नबी और अयोध्या के संभावित फैसले के मद्देनजर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द का कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी है।

पुलिस मुख्यालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश प्रदेश के सभी कर्मचारियों और अफसरों पर लागू होगा। पुलिस मुख्यालय की एआईजी आशुतोष प्रताप सिंह ने इंडिया टीवी को बताया कि इस मामले में संवेदनशीलता काफी समय से बनी हुई है।

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि फैसला इन्हीं दिनों में आना है। फोर्स बहुतायत में रहे और कहीं कोई अप्रिय मामला ना हो इसलिए यह फैसला किया गया है। इसके साथ ही जहां-जहां फोर्स की कमी है उन्हें भी इस बीच हम पूरा कर लेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement