Friday, October 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. टूलकिट मामले में निकिता जैकब को अंतरिम राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

टूलकिट मामले में निकिता जैकब को अंतरिम राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

टूलकिट केस की आरोपी निकिता जैकब को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन हफ्ते की राहत मिल गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 17, 2021 14:42 IST
टूलकिट मामले में निकिता जैकब को अंतरिम राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV टूलकिट मामले में निकिता जैकब को अंतरिम राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

मुंबई: टूलकिट केस की आरोपी निकिता जैकब को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन हफ्ते की राहत मिल गई है। यानि पुलिस अब उसे अगले 3 हफ्ते तक गिरफ्तार नहीं कर पाएगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज निकिता की तरफ से दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसे अंतरिम राहत दे दी है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए यह अंतरिम राहत भी उसे कुछ शर्तों के साथ मिली है।

पढ़ें:- यात्रीगण ध्यान दें! स्पेशल ट्रेन की बदल गई है टाइमिंग, स्टेशन पहुंचने से पहले रहें अपडेट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टूलकिट मामले में बेंगलुरु से पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार करने के बाद  निकिता जैकब की तलाश तेज कर दी थी।  स्पेशल सेल ने कोर्ट से निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी इश्यू करवाए थे। बताया जा रहा है कि खालिस्तान संगठन से जुड़े पोइट फ़ॉर जस्टिस के एमओ धालीवाल ने कनाडा में रह रहे अपने सहयोगी पुनीत के जरिये निकिता जैकब से संपर्क किया। इनका मकसद गणतंत्र दिसव के मौके पर ट्विटर स्टॉर्म पैदा करना था।

पढ़ें:- किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी ने किया दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला, बाल-बाल बची SHO की जान

बता दें कि निकिता पेशे से वकील है। वो पर्यावरण से जुड़े मुद्दे उठाती रहीं है। 4 दिन पहले स्पेशल सेल की  टीम निकिता जैकब के घर गयी थी, तब उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच की गई थी। उस वक्त शाम हो गयी थी इसलिए निकिता से पूछताछ नहीं कि गई, टीम ने कहा कि वो कल फिर आएंगे लेकिन जब अगले दिन स्पेशल सेल की टीम निकिता के यहां पहुंची वो गायब मिली। इसके बाद से स्पेशल सेल की टीम निकिता की तलाश में थी। लेकिन निकिता को बॉम्बे हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement