Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इस राज्य की विधानसभा में अब नहीं मिलेगा जुम्मा ब्रेक, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

इस राज्य की विधानसभा में अब नहीं मिलेगा जुम्मा ब्रेक, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

आज असम से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां के विधायकों को विधानसभा में मिलने वाला 2 घंटे का जुमा ब्रेक सरकार ने खत्म कर दिया है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Aug 30, 2024 15:00 IST, Updated : Aug 30, 2024 15:18 IST
असम विधानसभा- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA असम विधानसभा

असम विधानसभा ने आज बड़ा फैसला लिया है। अब मुस्लिम विधायकों को जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिए समस्या होगी क्योंकि राज्य सरकार ने मुस्लिम विधायकों को मिलने वाले जुम्मा ब्रेक को खत्म कर दिया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि अब तक अग्रेज़ों के जमाने से मुस्लिम विधायकों को जुमा नमाज़ पढ़ने के लिए 2 घंटे का ब्रेक मिलता था।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर कहा, "2 घंटे के जुम्मा ब्रेक को खत्म करके, असम विधानसभा ने प्रोडक्टविटी को प्राथमिकता दी है और औपनिवेशिक बोझ के एक और निशान को हटा दिया है। इस प्रथा की शुरुआत मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला ने 1937 में की थी। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय अध्यक्ष बिस्वजीत दैमार डांगोरिया और हमारे विधायकों के प्रति मेरी कृतज्ञता।"

बैठक में लिया गया फैसला

मिली जानकारी के मुताबिक, असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमार की मौजूदगी में एक बैठक हुई जिसमें यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें अन्य विधायकों ने भी साथ दिया। एक स्टडी में पाया गया था कि अन्य राज्यों में लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा सदनों में नमाज अदा करने के लिए छुट्टी देने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में असम विधानसभा के अध्यक्ष ने भी इस ब्रिटिशकालीन नियम को खत्म करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें:

केरल में फिर से भारी बारिश की दस्तक, कई जिलों के लिए 'ऑरेंज' और 'यलो' अलर्ट जारी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement