Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने 7 लोगों की झुलसकर मौत, PM मोदी और CM नायडू ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने 7 लोगों की झुलसकर मौत, PM मोदी और CM नायडू ने जताया दुख

पटाखा निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोटों के कारण पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 08, 2025 11:05 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 11:07 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PHOTO) प्रतीकात्मक फोटो

आंध्र प्रदेश के डॉ. बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिले में बुधवार को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

यह दर्दनाक हादसा दोपहर करीब 1 बजे उस समय हुआ जब श्री गणपति ग्रैंड फायर वर्क्स नामक लाइसेंस प्राप्त फैक्ट्री में काम चल रहा था। रामचंद्रपुरम उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी रघुवीर ने बताया कि पटाखे में रासायनिक सामग्री भरते समय चिंगारी उत्पन्न हुई, जिसके बाद कई विस्फोट हुए और देखते ही देखते पटाखों के भंडार में भीषण आग लग गई। विस्फोटों के कारण पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया।

चेतावनी के बावजूद जारी था काम

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल मीणा ने पुष्टि की कि यह फैक्ट्री लाइसेंसी थी, लेकिन एसडीपीओ रघुवीर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री को पिछले पखवाड़े (15 दिन) में दो बार चेतावनी दी गई थी और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नोटिस भी जारी किए गए थे। इन चेतावनियों के बावजूद फैक्ट्री में काम जारी था, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के तत्काल प्रयासों से आग पर काबू पाया गया।

पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने X पर पोस्ट कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी मौतों पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत दुर्घटनास्थल का दौरा कर बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया है।

विपक्षी नेता और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि वह मृतकों के परिजनों और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करे। वही, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

VIDEO: पवन सिंह पर पत्नी ज्योति का सनसनीखेज आरोप, "गर्भपात की दवा खिलाते थे, सिंदूर डाला और इस्तेमाल कर छोड़ दिया"

कलेक्टर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर मांग रहा था पैसे, साइबर क्राइम के चर्चित क्षेत्र से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement