Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन, सीएम धामी ने कहा, '16 मजदूरों को बचाया गया, राहत और बचाव कार्य जारी'

उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन, सीएम धामी ने कहा, '16 मजदूरों को बचाया गया, राहत और बचाव कार्य जारी'

चमोली जिले के माणा गांव के पास हुए हिमसख्लन में बीआरओ के 57 मजदूर दब गए। हादसे के बाद आटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच कर बर्फ में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई है। सीएम धामी इस हादसे पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 28, 2025 15:58 IST, Updated : Feb 28, 2025 16:14 IST
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
Image Source : ANI उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को भीषण हिमस्खलन हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चमोली जिले के माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन में बर्फ के नीचे फंसे 57 सड़क निर्माण श्रमिकों में से 16 को बचा लिया गया है। शेष लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा , 'बीआरओ के 57 मजदूर हिमस्खलन में फंस गए थे, जिनमें से 16 को बचा लिया गया है। सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हम आईटीबीपी की मदद ले रहे हैं। जिला प्रशासन और अन्य सभी संपर्क में हैं और हम जल्द से जल्द सभी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।'

सीएम धामी ने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और बीआरओ के कर्मियों द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना, आईटीबीपी और राज्य आपदा राहत बल के कर्मियों को बचाव अभियान के लिए जुटाया गया है। चमोली के डीएम ने कहा, 'हिमस्खलन की सूचना मिली है। बर्फ हटाने का काम करने वाले बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के करीब 57 मजदूर वहां डेरा डाले हुए थे। आईटीबीपी , एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें वहां तैनात हैं। वहां बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी हैं। इसलिए हम हेलीकॉप्टर सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। आवाजाही मुश्किल है।'

अमित शाह ने सीएम धामी से की फोन पर बात

उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी , DG ITBP और DG NDRF से बात की। शाह ने कहा, 'हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है। NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच रही हैं।'

वहीं, चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा , 'चूंकि सैटेलाइट फोन और ऐसे अन्य उपकरण वहां उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हम उनसे स्पष्ट संवाद नहीं कर पाए हैं। लेकिन हमें किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमें उच्च अधिकारियों से पूरा सहयोग मिल रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारी टीम वहां पहुंचेगी और उन्हें सुरक्षित बचा लेगी।'

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने कहा कि माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन में सीमा सड़क संगठन (BRO) के कुल 57 मजदूर प्रभावित हुए हैं। एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जोशीमठ से एसडीआरएफ की एक टीम रवाना हो चुकी है, लेकिन लामबगड़ में सड़क जाम होने के कारण सेना से संपर्क कर मार्ग खोलने की प्रक्रिया चल रही है। 

अग्रवाल ने बताया, 'सहस्रधारा हेलीपैड पर दूसरी टीम को अलर्ट पर रखा गया है। क्षेत्र के सटीक निर्देश प्राप्त कर लिए गए हैं। मौसम की स्थिति में सुधार होते ही एसडीआरएफ की उच्च ऊंचाई वाली बचाव टीम को हेलीकॉप्टर से पास के उपलब्ध स्थान पर उतारा जाएगा।'

इसके अलावा एसडीआरएफ और जिला प्रशासन बीआरओ और सेना के कर्मियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। एसडीआरएफ ड्रोन टीम को भी तैयार रखा गया है। भारी बर्फबारी के कारण फिलहाल ड्रोन से ऑपरेशन संभव नहीं है।'

बीआरओ के अधिशासी अभियंता सीआर मीना ने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।  टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीआरओ के एग्जक्यूटिव इंजीनियर ने कहा, 'तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।' इससे पहले आज, धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'चमोली जिले के माणा गांव के पास बीआरओ द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान कई श्रमिकों के हिमस्खलन में फंसने का दुखद समाचार मिला। आईटीबीपी , बीआरओ और अन्य बचाव दल द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मैं सभी श्रमिक भाइयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement