Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आसमानी आफत से घिरी राजधानी! दिल्ली-एनसीआर के किस एरिया में अगले कुछ घंटे में कैसा रहेगा मौसम, जानिए

आसमानी आफत से घिरी राजधानी! दिल्ली-एनसीआर के किस एरिया में अगले कुछ घंटे में कैसा रहेगा मौसम, जानिए

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यमुना नदी पूरे उफान पर है और बारिश के अलर्ट ने निचले इलाके में रहने वाले लोगें की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Reported By : Ila Kazmi Edited By : Niraj Kumar Published : Sep 03, 2025 03:45 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 04:42 pm IST
Delhi, rain- India TV Hindi
Image Source : ANI दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज भी दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यमुना नदी पहले ही पूरे उफान पर है और मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद यमुना के तटवर्ती इलाकों खासतौर से निचले इलाके में रहने वाले लोगों के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक स्लो

आज दोपहर से अचानक दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर घने बादल छाने लगे। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक भी स्लो हो गया है। वहीं लगातार बारिश और सड़कों पर ट्रैफिक स्लो होने के चलते मेट्रो में लोगों की भीड़ भी बढ़ी है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटे कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-NCR के जिले मौसम का अनुमान
उत्तरी दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
उत्तरी पूर्वी दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
शाहदरा गरज चमक के साथ भारी बारिश
सेंट्रल दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
पश्चिमी दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
नई दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
दक्षिण पश्चिम दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
दक्षिण दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
दक्षिण पूर्वी दिल्ली गरज चमक के साथ भारी बारिश
फरीदाबाद गरज चमक के साथ भारी बारिश (41 से 61 किमी प्रति घंटे हवा की रफ्तार, भारी बारिश, 15mm/hr)
गुरुग्राम गरज चमक के साथ भारी बारिश (41 से 61 किमी प्रति घंटे हवा की रफ्तार, भारी बारिश, 15mm/hr)
गाजियाबाद गरज चमक के बीच व्रजपात की संभावना, मध्यम से लेकर भारी बारिश का अनुमान 
नोएडा-ग्रेटर नोएडा गरज चमक के बीच व्रजपात की संभावना, मध्यम से लेकर भारी बारिश का अनुमान 

बाढ़ग्रस्त इलाकों से 7500 लोगों को निकाला गया

दिल्ली में पुराने लोहे वाले रेल पुल के पास आज दोपहर एक बजे यमुना नदी का जलस्तर 207 मीटर तक बढ़ गया। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। इन इलाकों से करीब 7500 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाले गए लोगों को रखने के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच जिलों - पूर्व, उत्तर, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व और मध्य दिल्ली से 7,500 से अधिक लोगों को निकाला गया है। उन्हें 25 जगहों पर बने राहत शिविरों में पहुंचाया गया है, जिनमें तंबू, स्कूल आदि शामिल हैं।’’

हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद हालात बिगड़े

बता दें कि दिल्ली में यमुना नदी मंगलवार को खतरे के निशान को पार कर गई थी। जलस्तर बढ़ने के कारण, जिला प्रशासन निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है। केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जा रहे पानी की भारी मात्रा है। पूर्वानुमान के अनुसार जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है।’’ सुबह आठ बजे हथिनीकुंड बैराज से नदी में 1.62 लाख क्यूसेक और वजीराबाद बैराज से 1.38 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement