Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 15 अगस्त पर लाल किला जाना चाहते हैं तो ऐसे बुक करें अपनी सीट, PM मोदी को भी देख सकेंगे लाइव

15 अगस्त पर लाल किला जाना चाहते हैं तो ऐसे बुक करें अपनी सीट, PM मोदी को भी देख सकेंगे लाइव

15 अगस्त पर आजादी का जश्न देखना है तो एक बार दिल्ली के लाल किला जरूर जाएं। यहां पहुंचते ही आप देशभक्ति से सराबोर हो जाएंगे। आइये जानते हैं कि यहां का टिकट कहां और कैसे मिलेगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 12, 2025 11:29 am IST, Updated : Aug 12, 2025 11:29 am IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत शुक्रवार को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसके मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हर साल आजादी का जश्न मनाने के लिए लाल किला पर भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। 15 अगस्त को लाल किला पर देश के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं। ये नजारा अपने आप में ऐतिहासिक और देशभक्ति से भरा होता है। आप एक बार लाल किले से झंडा फहराते हुए आजादी का जश्न मनाने जरूर जाएं। 

कहां और कैसे मिलेगा टिकट?

देश को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के लगभग 200 साल की गुलामी से आजादी मिली थी। उस दिन पूरे देशभर में जश्न मनाया गया था। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में हुआ था और आज भी मुख्य कार्यक्रम देश की राजधानी दिल्ली में ही होता है। इस कार्यक्रम में तमाम वीआईपी लोगों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल होती है। अगर आप भी देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं तो दिल्ली के लाल किला पर जाना न भूलें। इसके लिए टिकट लेना जरूरी है। आइये जानते हैं कि यहां का टिकट कहां और कैसे मिलेगा।

ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट-

13 अगस्त से आप रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in(https://aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.in,(https://e-invitations.mod.gov.in) पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। 

स्टेप बाय स्टेप गाइड-

  • रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.in पर जाए।
  • यहां Independence Day 2025 Ticket Booking का ऑप्शन चुनें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और टिकटों की संख्या दर्ज करें।
  • पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई दूसरा मान्य पहचान पत्र अपलोड करें।
  • टिकट की कीमतें सीट के अनुसार जनरल के 20, standard के लिए 100 और प्रीमियम के लिए 500 रुपये तय की गई हैं। अपनी पसंद से सीट चुनें।
  • ऑनलाइन भुगतान (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI) के जरिए पेमेंट पूरा करें।
  • पेमेंट पूरा होते ही आपको ई-टिकट मिलेगा, जिसमें QR कोड और आपकी सीट की जानकारी होगी।
  • इस ई-टिकट को अपने मोबाइल में सेव करें या उसका प्रिंट आउट निकाल लें। एंट्री के समय यह दिखाना अनिवार्य होगा।

ऑफलाइन टिकट कैसे मिलेंगी?

10 से 12 अगस्त के बीच दिल्ली के चुनिंदा सरकारी भवनों और विशेष काउंटरों से ऑफलाइन टिकट लिए जा सकते हैं। लेकिन इन टिकट की मांग ज्यादा होती है इसलिए आपको इन्हें पहले लेना होगा।

लाल किला कैसे पहुंचे?

15 अगस्त को लाल किले पर समारोह सुबह 7:30 बजे शुरू होगा इसलिए 6:30 से 7:00 बजे के बीच पहुंचे। दिल्ली मेट्रो सबसे सुविधाजनक है। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाल किला (वायलेट लाइन) और चांदनी चौक (येलो लाइन) हैं। इस खास दिन मेट्रो भी सुबह 4:00 बजे से शुरू हो जाएगी जिससे आप असानी से यहां पहुच जाएंगे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement