Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडियन रेलवे ने 24 अगस्त से 14 सितंबर तक 52 ट्रेनें कर दी हैं कैंसिल, देख लें पूरी लिस्ट

इंडियन रेलवे ने 24 अगस्त से 14 सितंबर तक 52 ट्रेनें कर दी हैं कैंसिल, देख लें पूरी लिस्ट

इंडियन रेलवे ने 24 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक 52 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली भोपाल इटारसी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। देखें पूरी लिस्ट-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 21, 2024 14:00 IST, Updated : Aug 21, 2024 21:46 IST
trains cancelled list- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं 52 ट्रेनें

इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं या टिकट ले चुके हैं तो घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। कैंसिल हुई ट्रेनों में भोपाल से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेन हैं। रेलवे ने कुल 52 ट्रेनें कैंसिल की हैं। कैंसिल ट्रेनों में भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली भोपाल इटारसी एक्सप्रेस, दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन, भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हैं। 

क्यों कैंसिल हुई ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने भोपाल से जबलपुर और भोपाल से बिलासपुर के रूट पर कुछ ट्रेनों को ट्रैक मेंटेनेंस के काम के चलते कैंसिल किया गया है। इस रूट से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त

कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 24 अगस्त, 1 और 8 सितंबर

दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 25 अगस्त, 2 और 9 सितंबर

बीना-दमोह पैसेंजर 25 अगस्त से 13 सितंबर तक

शालीमार-उदयपुर सिटी 25 अगस्त, 1 सितंबर

कोलकाता-मदार जंक्शन 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर

दमोह-बीना पैसेंजर 26 अगस्त से 14 सितंबर तक

बीना-कटनी मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

कटनी-बीना मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर 

रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 28 अगस्त4, 11 सितंबर

सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर 

संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर

संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त

शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर 

रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर

डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर

भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर

भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर

अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर

अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर

हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर

मदार जंक्शन-कोलकाता 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर

लालगड़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर

पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर

निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 27 अगस्त, 3 सितंबर

अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स 29 अगस्त, 5 सितंबर

जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर

श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर

सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर

निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर

अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर

उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement