Saturday, April 20, 2024
Advertisement

असम में पिछले एक महीने में टमाटर फ्लू के 100 से ज्यादा मामले सामने आए

असम में पिछले एक महीने में हाथ-पैर और मुंह की बीमारी, जिसे टोमैटो फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, उसके 100 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी है।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @pan89168
Published on: September 27, 2022 23:51 IST
More than 100 cases of tomato flu- India TV Hindi
More than 100 cases of tomato flu

Assam में पिछले एक महीने में हाथ-पैर और मुंह की बीमारी, जिसे टोमैटो फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, उसके 100 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। डिब्रूगढ़ जिले के दो स्कूलों से सबसे ज्यादा मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों स्कूलों में 24 और 22 मामलों में से प्रत्येक में लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों ने पुष्टि की है। संक्रमित बच्चों को सात दिन तक आइसोलेशन में रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले ही जिला प्राधिकरण को एडवाइजरी जारी कर चुका है।

राज्य प्रशासन द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को टमाटर फ्लू के मामलों का जल्द पता लगाने के लिए जिला अस्पतालों में बाल ओपीडी का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। हालांकि टमाटर फ्लू की बीमारी को जीवन के लिए खतरा नहीं माना जाता है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस बीमारी के और फैलने से कोविड -19 महामारी के बाद एक बार फिर स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एक महामारी विज्ञानी हेमेन दास ने कहा कि, टमाटर फ्लू के प्रकोप को रोकने के लिए बुनियादी स्वच्छता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, अगर किसी संक्रमित बच्चे को एक हफ्ते के लिए आइसोलेशन में रखा जाता है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह अपने आप ठीक हो जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement