Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

मुंबई : कोविड सेंटर घोटाला मामला, 15 ठिकानों पर ED के छापे, उद्धव ठाकरे के करीबियों के घरों पर भी छापेमारी

मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय की टीम बीएमसी के कुछ अधिकारियों और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के कुछ करीबियों के घरों पर छापे की कार्रवाई कर रही है।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Updated on: June 21, 2023 12:55 IST
प्रवर्तन निदेशालय- India TV Hindi
Image Source : फाइल प्रवर्तन निदेशालय

मुंबई : मुंबई में कोरोना की लहर के दौरान हुए कोविड सेंटर घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 जगहों पर छापेमारी की है। जिन लोगों के घरों पर छापे पड़े हैं उनमें कुछ पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी भी हैं। वहीं बीएमसी के कुछ बड़े अधिकारियों के घरों पर भी छापे की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने एक आईएएस अधिकारी के घर पर भी छापा मारा है।

 ठाकरे परिवार के सूरज चव्हाण के घर पर भी छापा

जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए उनमें सूरज चव्हाण भी शामिल हैं। सूरज चव्हाण शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सचिव हैं उनके चेंबूर स्थित घर पर ED ने छापेमारी की है। सूरज ठाकरे परिवार के बहुत ही करीबी हैं।

किरीट सोमैया ने दर्ज कराया था केस

बता दें कि पिछले साल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के चार पार्टनर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने यह आरोप लगाया था कि कोविड सेंटर बनाने के लिए एक ऐसी फर्म को ठेका दिया गया जिसके पास इस किसी तरह की मेडिकल सर्विस देने का कोई अनुभव था ही नहीं। सोमैया का आरोप था कि जाली दस्तावेंजों के आधार पर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। 

रिपोर्ट-सूरज ओझा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement