Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान के इस शहर में होगी RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

राजस्थान के इस शहर में होगी RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस बार राजस्थान में होने जा रही है। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 04, 2025 02:18 pm IST, Updated : Sep 04, 2025 02:35 pm IST
rss meeting rajasthan jodhpur- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में होगी RSS की अहम बैठक।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक राजस्थान के जोधपुर में होने जा रही है। आपको बता दें कि संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैठक प्रतिवर्ष आयोजित होती है। बीते वर्ष यह बैठक सितंबर 2024 में केरल के पलक्कड़ में संपन्न हुई थी। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही संघ एवं उसके 32 सहयोगी संगठनों के 320 पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री भी इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

किस तारीख को होगी बैठक?

इस साल संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5, 6 ,7 सितंबर 2025 को राजस्थान के जोधपुर में आयोजित हो रही है। इस अखिल भारतीय समन्वय में बैठक में संघ से प्रेरित 32 विविध संगठनों के चयनित पदाधिकारी सहभागी होते हैं। यह सभी संगठन संघ के विचारों के अनुरूप समाज, जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक रूप से कार्यरत हैं। इस बात की जानकारी संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आज जोधपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है। इस बैठक में 320 कार्यकर्ता अपेक्षित है। विभिन्न संगठनों के 249 कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

पंजाब, बंगाल, पूर्वोत्तर के नॉर्थ ईस्ट में जो परिस्थितियों चल रही है, उन परिस्थितियों पर भी चर्चा होगी। बता दें कि इस बैठक में सभी संगठन कार्य क्षेत्र में अपने अनुभव के आधार पर परिस्थितियों का आकलन प्रस्तुत करते हैं। राष्ट्रीय एकात्मकता, सुरक्षा एवं सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषय पर बैठक में व्यापक चर्चा तथा परस्पर समन्वय स्थापित करने के लिए आवश्यक कदमों की पहल होती है। हाल ही में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं पर सामूहिक समीक्षात्मक विश्लेषण भी किया जाएगा। देश के अलग-अलग क्षेत्र में क्या चल रहा है, उस पर भी चर्चा से होगी। पंजाब में जो स्थिति चल रही है, बंगाल में जो स्थिति चल रही है, पूर्वोत्तर के नॉर्थ ईस्ट में जो परिस्थितियां चल रही हैं, उन परिस्थितियों पर भी चर्चा होगी। पूरे देश भर में 2 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन नागपुर में शताब्दी वर्ष की शुरुआत होगी। साथ ही साथ विजयदशमी से पूरे एक सप्ताह संघ के कार्यकर्ता जगह-जगह शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम करेंगे।

कौन-कौन लेगा भाग?

जोधपुर में संघ की बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी 6 सहः सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में राष्ट्र सेविका समिति, बनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारती विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, सहित 32 संघ प्रेरित विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे।

ये भी पढ़ें- 'मोहन भागवत का बयान मुस्लिम समाज के लिए गिफ्ट', महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का बड़ा बयान

'काशी और मथुरा में आंदोलनों का समर्थन नहीं करेगा संघ, लेकिन...', मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement