Saturday, April 27, 2024
Advertisement

लिज ट्रस सिर्फ 45 दिन रह पाईं ब्रिटेन की पीएम, भारत के वो प्रधानमंत्री जो 45 दिन से कम अपने पद पर रहे

अटल बिहारी वाजपेयी एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो 45 दिन से कम समय तक अपने पहले कार्यकाल में भारत के प्रधानमंत्री रहे। मात्र 13 दिन में ही वाजपेयी की सरकार गिर गई थी और उन्होंने उसी दिन इस्तीफा दे दिया था।

Reported By : Veeresh Vikram Singh Edited By : Khushbu Rawal Updated on: October 21, 2022 18:08 IST
Indian PM- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Indian PM

Highlights

  • 6 हफ्ते पहले ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थी लिज ट्रस
  • लिज ट्रस ने 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया
  • भारत में वाजपेयी को कहा जाता हैं 13 दिन का प्रधानमंत्री

ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। लिज ट्रस महज 45 दिन ही प्रधानमंत्री के पद पर रही। उन्होंने अपने चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा ना कर पाने के कारण इस्तीफा दिया।

भारत के वो प्रधानमंत्री जो 45 दिन से कम अपने पद पर रहे

Gulzarilal Nanda

Image Source : FILE PHOTO
Gulzarilal Nanda

1. गुलज़ारीलाल नंदा

  • भारत के पहले ' कार्यवाहक' प्रधानमंत्री रहे गुलज़ारीलाल नंदा महज 13 दिन ही प्रधानमंत्री रहे।
  • 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक और 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक
  • गुलज़ारीलाल नंदा दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहें हैं। पहली बार पंडित नेहरू की मृत्यु के बाद दूसरा बार लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु की बाद
  • दोनो बार उनका कार्यकाल 13 दिन रहा

Atal Bihari Vajpayee

Image Source : FILE PHOTO
Atal Bihari Vajpayee

2. अटल बिहारी वाजपेयी

  • अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे पहली बार अटल बिहारी वाजपेई 16 मई ,1996 से 1 जून ,1996 तक 16 दिन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने 16 मई 1996 में तो वाजपेयी की सरकार मात्र 13 दिन में लोकसभा में अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर पाने के कारण गिर गई और उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को 28 मई ( जिस दिन बहुमत नहीं सिद्ध कर पाए)को ही दे दिया था लेकिन नई सरकार के गठन तक अर्थात 1 जून 1996 तक वो पद पर बने रहे।

Note- भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उनका पहला कार्यकाल 16 मई,1996 से 1 जून,1996 तक दर्ज हैl

गुलाजारीलाल नंदा को अगर कार्यवाहक प्रधानमंत्री होने के कारण इस सूची से निकाल दिया जाए तो अटल बिहारी वाजपेयी एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो 45 दिन से कम समय तक अपने पहले कार्यकाल में भारत के प्रधानमंत्री रहे। मात्र 13 दिन में ही वाजपेयी की सरकार गिर गई थी और उन्होंने उसी दिन इस्तीफा दे दिया था  इसलिए उन्हें ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स में 13 दिन का प्रधानमंत्री कहा जाता हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement