Thursday, May 16, 2024
Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह 16 मार्च को लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने के पश्चात अब वरिष्ठ पार्टी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह 16 मार्च का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यहां पंजाब राजभवन के बाहर मीडिया से बात

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 12, 2017 19:27 IST
amrinder singh- India TV Hindi
amrinder singh

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने के पश्चात अब वरिष्ठ पार्टी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह 16 मार्च का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यहां पंजाब राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने और नयी सरकार के गठन पर उनके साथ चर्चा करने के लिए 14 मार्च को दिल्ली जायेंगे।

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को होगा। हालांकि पटियाला राज परिवार के वंशज ने यह बताने से इनकार कर दिया कि नये मंत्रिमंडल में कितने मंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों के लिए जवाबदेह होगी।

ये भी पढ़ें

उससे पहले अमरिंदर सिंह ने राज्य में नई सरकार के गठन का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर से आधिकारिक भेंट की। उन्हें आज यहां पार्टी कार्यालय में एक बैठक में नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना।

नवजोत सिंह सिद्धू (अमृतसर पूर्व), परगट सिंह (जालंधर कैंट), राज कुमार वर्क इस बैठक में मौजूद कुछ निर्वाचित विधायक हैं।

कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन का दस साल का शासन समाप्त कर दिया है। आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर और शिअद-भाजपा गठबंधन 18 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement